Lawrence Bishnoi Gang Latest News: देश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग काफी एक्टिव हो चुकी है, पिछले कुछ सालों में इस गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। दिल्ली में भी कोई हाई प्रोफाइल मर्डर हुए हैं। अब एबीपी न्यूज़ के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई अपनी गैंग को और ज्यादा बढ़ाना चाहता है। उसकी कोशिश है कि मुंबई और पुणे के मजबूर लड़कों को अपनी गैंग का हिस्सा बनाया जाए।

हैरानी की बात यह है कि लॉरेंस अपनी गैंग को बड़ा करने के लिए अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। वो अलग-अलग तरीके से भटके युवाओं को अपनी गैंग में शामिल करना चाहता है। युवाओं को यह बोलकर भ्रमित किया जा रहा है कि अगर वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा बनेंगे तो उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिलेगी, बहुत सारा पैसा आएगा।

अब जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक लॉरेंस बिश्नोई की देश में जो गैंग एक्टिव है, उसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं। एक अधिकारी ने तो यहां तक बताया है कि जब भी कोई युवा लॉरेंस गैंग को ज्वाइन करना चाहता है, तब उसे स्नैपचैट या फिर सिग्नल ऐप के जरिए बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, फंसाने की पूरी कोशिश होती है।

छात्र नेता से गैंगस्टर कैसे बन गया बिश्नोई

फिरोजपुर जिले का रहने वाला है लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई की उम्र 31 साल है और वह पंजाब के फिरोजपुर जिले के धत्तरांवाली गांव का रहने वाला है। वह बिश्नोई समुदाय से है। इस समुदाय के लोग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हैं। बिश्नोई ने गांव से ही 12वीं तक की पढ़ाई की और 2010 में कॉलेज की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चला गया। DAV कॉलेज में दाखिला लेने के बाद वह छात्र राजनीति में सक्रिय हो गया और 2011-12 में पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (SOPU) का अध्यक्ष बना।

आपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पहली एफआईआर हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज हुई थी। अप्रैल 2010 में जबरन घर में घुसने और फरवरी 2011 में मारपीट और मोबाइल फोन चोरी के मामले में भी एफआईआर हुई। ये सभी मामले छात्र राजनीति से जुड़े थे।

कौन था Emergency का मास्टरमाइंड?

इस दौरान पंजाब के फाजिल्का से आने वाला और गैंगस्टर से नेता बना जसविंदर सिंह उर्फ रॉकी भी लॉरेंस के ग्रुप से जुड़ गया। यह ग्रुप छात्र राजनीति की आड़ में राजस्थान के श्रीगंगानगर और भरतपुर में सक्रिय रहा। रॉकी की मई, 2016 में हिमाचल प्रदेश में हत्या कर दी गई। कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बाद में भुल्लर को जून 2020 में कोलकाता में मुठभेड़ में मार दिया गया।

बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी