दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि डेल्‍ही एंड डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के एक अफसर ने एक लड़के को दिल्‍ली की टीम में शामिल करवाने के लिए उसकी मां को ‘रात में घर पर बुलाया’ था। एनडीटीवी को दिए इंटरव्‍यू में केजरीवाल ने यह दावा किया। लेकिन उन्‍होंने अफसर का नाम नहीं खोला। केजरीवाल ने कहा, ‘एक वरिष्‍ठ पत्रकार ने मुझे बताया कि उनके बेटे का चयन होा गया था। उनके पास फोन आया कि आपका बेटा चुन लिया गया है। लेकिन शाम को जब लिस्‍ट आई तो उसमें नाम नहीं था। आप यकीन नहीं करेंगे कि अगले दिन पत्रकार की पत्‍नी को एसएमएस आया। उसमें लिखा था कि आप रात को मेरे दफ्तर आइए, आपके बेटे का नाम आ जाएगा।’

केजरीवाल ने कहा कि वह डीडीसीए में हुई धांधली की जांच करवा रहे हैं और सच सामने आने के बाद किसी को छोड़ेंगे नहीं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस भ्रष्‍टाचार में अरुण जेटली भी शामिल हैं। इसी आरोप के चलते हाल ही में जेटली ने केजरीवाल और उनके चार साथियों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है।

(डीडीसीए में कथित भ्रष्‍टाचार को लेकर केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच की ‘जंग’ से जुड़ी तमाम खबरें यहां पढ़ें)