Lashkar-e-Taiba Commander Farooq Ahmad: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर फारूक अहमद के नेटवर्क की पहलगाम हमले में अहम भूमिका थी। फारूक अहमद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है और हाल ही में सुरक्षा बलों ने उसके घर को उड़ा दिया था।
इसके साथ ही कई अन्य आतंकियों के घरों को भी बम विस्फोट से उड़ाने या बुलडोजर से गिराए जाने की कार्रवाई सुरक्षा बलों की ओर से की गई थी।
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, फारूक अहमद इस समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में है। फारूक ने अपने स्लीपर सेल नेटवर्क के जरिए पिछले 2 सालों में कश्मीर में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई है। इनमें पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सबसे बड़ा है। पहलगाम के हमले में 26 लोग मारे गए थे।
NIA के सूत्रों का कहना है कि फारूक अहमद को कश्मीर के पहाड़ी रास्तों के बारे में काफी अच्छी जानकारी है। इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के मुताबिक, फारूक अहमद 1990 से 2016 तक लगातार भारत और पाकिस्तान आता-जाता रहा। सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके संगठन में शामिल कई आतंकियों को हिरासत में लिया है।
‘मेरी बच्ची 40 दिन की है, हमें किस बात की सजा…’, पाकिस्तानी महिला का बयान
अहमद के बारे में पता चला है कि वह पिछले 2 साल से पाकिस्तान में रहकर किसी सुरक्षित कम्युनिकेशन एप का इस्तेमाल कर रहा था और इसके जरिए आतंकियों के संपर्क करता था। सुरक्षा बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए कुछ आतंकियों की तस्वीरें का स्केच जारी किया था और उनके बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था। इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लगातार भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें- ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों का क्या होगा जिन्होंने डेडलाइन बीत जाने के बाद भी भारत नहीं छोड़ा है?