राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष और लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की बिगड़ी तबियत पर चिंता जाहिर की है। बुधवार को एक ट्वीट में उन्‍होंने सोनिया की अच्‍छी सेहत की कामना की। लालू यादव के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्‍हीं को घेर लिया। यूजर्स ने पूछा कि क्‍या उन्‍हें ‘बिहार की सेहत का ख्‍याल है?’ एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि ‘लालू जी, समाजवादी रिश्‍तेदारों (मुलायम सिंह यादव) के राज्‍य में हो रहे बलात्‍कारों पर भी कुछ कहिए।’ उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है। वहां पिछले कुछ दिनों में बलात्‍कार की कई घटनाएं सामने आई हैं। 29 जुलाई की रात को बुलंदशहर में हाइवे पर डकैतों द्वारा नोएडा के परिवार को बंधक बनाकर महिलाओं के साथ किए गए गैंगरेप पर संसद में भी खूब हंगामा हुआ था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव से इस्‍तीफे की मांग करते हुए कहा था कि प्रदेश में कानून-व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो चुकी है।

सोनिया वाराणसी में रोडशो के दौरान बीमार हो गई थीं, जिसके बाद उन्‍हें तत्‍काल दिल्‍ली लाया गया। फिलहाल गंगाराम अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है। 69 साल की सोनिया को पिछले साल इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया था। वाराणसी में तबियत खराब होने के पीछे डिहाइड्रेशन और ब्‍लड प्रेशर को वजह बताया जा रहा है। कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोनिया गांधी से चुनाव प्रचार की शुरुअात कराना चाहती थी। वाराणसी में रोडशो के बाद सोनिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार का आगाज करने वाली थीं, मगर तबियत खराब होने से ऐसा नहीं हो सका।

देखिए, लालू के ट्वीट पर आए मजेदार जवाब:

https://twitter.com/aswani619/status/760710153859633152

https://twitter.com/makhija_jai10/status/760805684267065344

READ ALSO: सोनिया गांधी की हालत स्थिर, आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने पर सोशल मीडिया ने उठाए सवाल

https://twitter.com/farthepeople/status/760712286193451008