RJD के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Yadav) ने शुक्रवार शाम इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या सामने नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नुकसान भी सहना पड़े तो भी वो इंडिया गठबंधन को जीताकर ही दम लेंगे।
मुंबई में दो दिन चली इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने दावा किया कि मोदी सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय भय का माहौल में जी रहा है। लालू प्रसाद ने कहा, “हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम सब मिलकर करके आगे सीटों का तालमेल अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम ‘इंडिया’ को जिताएंगे और देश को बचाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि हम शुरू से ही ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ की लड़ाई लड़ते रहें हैं…इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। देश में गरीबी और महंगाई बढ़ रही है। बीजेपी के लोग झूठ बोलकर सत्ता में आए।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से मोदी सरकार घबरा गई है। उन्होंने कहा, “हम सभी लोकतंत्र को बचाने और भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को दी गई गारंटी को बनाए रखने के लिए एकजुट हैं। हम सभी के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करेंगे। जाहिर है कि मोदी सरकार घबरा गई है।”
I.N.D.I.A. को ‘घमंडिया’ कहना BJP का अहंकार- शरद पवार
NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि BJP द्वारा I.N.D.I.A. को “घमंडिया” कहे जाने से अहंकार झलकता है। उन्होंने कहा, “कौन घमंडिया है… जो लोग हमारा मिलना-जुलना भी पसंद नहीं करते।”
उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन ने देश के लोगों को एक विश्वसनीय विकल्प पेश किया है। उन्होंने कहा, “हम कभी कुछ गलत नहीं करेंगे। हम गलत पक्ष लेने वालों को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करेंगे, लेकिन हम उन लोगों को किनारे करने में संकोच नहीं करेंगे, जो सही रास्ता अपनाने से इनकार करते हैं।”