राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सुब्रमण्यम स्वामी को इसलिए लाई थी ताकि वे सोनिया गांधी को गालियां दे सकें। लेकिन अब वह इन लोगों के माथे पर भस्मासुर बने हुए हैं। बता दें, भाजपा ने सुब्रमण्यम स्वामी को राज्यसभा सदस्य बनाकर संसद के ऊपरी सदन में भेजा है। लेकिन अब स्वामी के बयानों से भाजपा भी परेशान नजर आ रही है। भाजपा ने अपने राज्‍य सभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के दो कार्यक्रम सोमवार को रद्द कर दिए। इनमें से एक कार्यक्रम रविवार को मुंबई में होना था और दूसरा चेन्‍नई में आरएसएस का था। भाजपा की यह कार्रवाई स्‍वामी के हालिया विवादित और बड़बोले बयानों के बाद हुई है।

स्वामी ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा था। उन्होंने उनकी नीतिओं और देशभक्ति पर भी सवाल उठाए थे। उसके बाद उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली पर भी टिप्पणी की थी। साथ ही स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर भी निशाना साधा था। हालांकि, भाजपा ने स्वामी के इन बयानों को उनके व्यक्तिगत विचार बताते हुए किनारा कर लिया था।

Read Also: सुब्रमण्यम स्वामी फिर न करा दें किरकिरी, इस डर से बीजेपी, आरएसएस ने रद्द किए दो कार्यक्रम

इसी तरह पीएम मोदी ने भी नाम ना लेते हुए मंगलवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वामी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा था कि राजन पर निशाना साधने लोग केवल अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। राजन की देशभक्ति पर सवाल उठाना कतई जायज नहीं है।

Read Also: Video: जानिए इंटरव्‍यू में NSG, सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, रघुराम राजन और पाकिस्‍तान पर क्‍या बोले मोदी

Read Also: आखिरकार PM मोदी ने तोड़ी चुप्‍पी, राजन पर स्‍वामी के हमले को बताया पब्लिसिटी स्‍टंट