शनिवार (6 मई, 2917) को टाइम्स नाऊ के पूर्व एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपना नया चैनल रिपब्लिक लांच कर दिया। पहले ही दिन अरनब ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और डॉन शाहबुद्दीन की कथित ऑडियो टेप दिखाई। टेप में जिन दो लोगों की आवाज आ रही है उसमें दावा किया जा रहा है कि ये आवाजें लालू यादव और शाहबुद्दीन की है। कथित टेप में शहाबुद्दीन सीवान के एसपी को हटाने की बात कर रहा है। ऑडियो टेप में आपका एसपी खत्म है जैसी बातें करते हुए शहाबुद्दीन को सुना जा सकता है। टेप में डॉन शहाबुद्दीन आगे कहता है कि रामनवमी के दिन सीवान में पुलिस तैनात नहीं होनी चाहिए थी। इस दौरान बाहुबली शहाबुद्दीन दंगे होने की बात कहकर लालू को चेतावनी देने की भी कोशिश करता है। टेप सार्वजनिक होने के बाद से ही ट्विटर पर आज (5 मई, 2017) #BiharKaCMShahabuddin (बिहार का सीएम शहाबुद्दीन) टॉप ट्रेंडिंग बना रहा है। इस पर ट्विटर यूजर सोनिया जैन अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखती हैं, ‘भाजपा विरोधी अलायंस बनाने में लालू का सबसे बड़ा हाथ है, जिसका आदेश उन्हें बाहुबली शहाबुद्दीन से मिला था।’ सर रविंद्र जडेजा नाम से ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं, ‘बिहार एक राज्य है जिसके मुख्यमंत्री जेल में सेल्फी लेते हैं और लालू यादव को निर्देश देते हैं कैसे सरकार को चलाना है।’ अमित माल्विया लिखते हैं कि ये जंगल राज की वापसी है।
महेश हरम्भा लिखते है, ‘बिहार की जनता को अब इसका एहसास हो गया है कि उसने लालू गठबंधन को जीत दिलाकर कितनी बड़ी गलती की है। महेश आगे लिखते हैं शहाबुद्दीन को भूल जाइए, लालू ने आज साबित कर दिया है कि अपराधी अपराधी ही रहता है।’ नेशन फर्स्ट नाम से लिखते हैं, ‘जेल में बंद डॉन से लालू ने फोन पर बात की।’ अनुप राठौर लिखते हैं, ‘पिछले दस सालों में बिहार का मुख्यमंत्री रहकर सीएम नीतीश कुमार ने क्या हासिल किया। पिछले दो सालों में नीतीश अपनी प्रोफाइल खत्म कर चुके हैं।’ वहीं अंजलि रॉय ट्वीट कर पूछती हैं, ‘नीतीश कुमार जी क्या बता सकते हैं बिहार का मुख्यमंत्री कौन है?’
https://twitter.com/SjainSonia/status/860788731736936449
#Bihar Is A State Whose CM Posts Selfies From Jail And Gives Instructions To #Lalu Yadav How To Govern.#BiharKaCMShahabuddin #RepublicTV pic.twitter.com/9s9HplmxHC
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 6, 2017
The return of jungle raj.. #BiharKaCMShahabuddin pic.twitter.com/SQJz1Na1YB
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) May 6, 2017
Dear Bihar, hope you realising today what mistake you people did by preferring JDU/RJD over BJP. Enjoy.#BiharKaCMShahabuddin
— Mahesh Herambha (@MahiHerambha) May 6, 2017
#BiharKaCMShahabuddin
Lalu Receives call from Jailed Don pic.twitter.com/vsaSe4WQH2— Har Dil Mein Modi( Modi Ka Pariwar ) (@ASHOKPBJP) May 6, 2017
Whatever @NitishKumar get as a CM in previous 10 years, he lost more than that in recent 2 years. End of his politics #BiharKaCMShahabuddin
— Anup Rathour (@anup_rathour) May 6, 2017
Whatever @NitishKumar get as a CM in previous 10 years, he lost more than that in recent 2 years. End of his politics #BiharKaCMShahabuddin
— Anup Rathour (@anup_rathour) May 6, 2017
