राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार (2 अगस्त) को गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे पर ट्वीट किए। अपने इन ट्वीट्स में लालू ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। लालू के मुताबिक, आनंदीबेन ने गुजरात में चल रहे सामाजिक आंदोलन की वजह से इस्तीफा दिया है। लालू ने अपनी बात कहने के लिए अंग्रेजी का सहारा लिया। लेकिन लोगों ने उनकी बात को सीरियस लेने की जगह उनकी अंग्रेजी का मजाक बनाना शुरू कर दिया। लालू ने पहले ट्वीट में लिखा लिखा, ‘सीएम आनंदीबेन ने गुजरात में चल रही सामाजिक क्रांति की वजह से इस्तीफा दिया है। गुजरात के लोगों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है।’
लालू यहीं नहीं रुके। उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘गुजरात ने दिखा दिया कि बिकाऊ मीडिया और जनसंपर्क किसी को नीचा दिखाने और बातों को दबाने का काम कर सकता है। लेकिन लोगों को बोलने से रोक नहीं सकता।’
लालू ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘समानता और न्याय के लिए उठी मांग सत्ता को हिला सकती है। केंद्र के लिए यह एक मैसेज की तरह है ताकी वह वक्त रहते अपने तरीकों में बदलाव कर ले।’
इससे पहले गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। गुजराती में लिखे एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वह राज्य के सीएम का पद छोड़ रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वह नंवबर में 75 साल की हो जाएंगी और इस नाते वह इस्तीफे की पेशकश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए।
Gujrat CM resigned due to social revolution going on in Gujarat. Dejected & deprived sections in Gujrat have made their discontent known
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2016
Protests in Guj has proved tht sponsored Media & PR can be used to promote oneself, degrade others & brainwash minds but not to shut mouths
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2016
Protests in Guj has proved tht sponsored Media &PR can be used to promote oneself, degrade others & brainwash minds bt not to shut mouths
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2016



https://twitter.com/Pawan2687/status/760371530551341056
sir English Sikh gye hai
— PREM SINGH CHOUDHARY (@prem2016) August 2, 2016
I will be glad to meet the guy who writes Tweets for you…hv got stuff
— SUDHIR MISHRA (@SHAHSUDH) August 2, 2016