बिहार में कानून व्‍यवस्‍था पर उठ रहे सवालों के बीच प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे वॉटरपार्क में मस्‍ती करते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ टीवी रिपोर्ट्स में भी बताया गया कि वे बिहटा स्‍थ‍ित वॉटर पार्क में गए और वहां करीब दो घंटे बिताया। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने जहां राज्‍य सरकार पर निशाना साधा, वहीं, जेडीयू नेता शरद यादव ने तेज प्रताप का बचाव करते हुुए एक टीवी चैनल पर कहा कि कहीं किसी का नहाना कोई खबर नहीं है।

READ ALSO: बिहार में पत्रकार की हत्‍या: 3 दिन से काम नहीं कर रहे थे CCTV, बाहुबली शहाबुद्दीन पर शक की सुई 

READ ALSO: बिहार: पत्रकार के बाद चलती ट्रेन में पुलिसवाले की हत्‍या, एक घायल, राइफलें भी छीन ले गए बदमाश 

बता दें कि बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन जबकि गया में आदित्‍य सचदेवा की हत्‍या के बाद बिहार में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी पार्टियों से लेकर आलोचक तक इसे राज्‍य में जंगलराज की वापसी करार दे रहे हैं। वहीं, सत्‍ताधारी पार्टी के नेता सरकार का बचाव करते नजर आ रहे हैं। एक दिन पहले ही तेज प्रताप ने कहा था कि बीजेपी जलन के मारे जंगलराज के आरोप लगा रही है। वहीं, तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्‍वी ने बिहार सरकार का बचाव करते हुए गया में हुई हत्‍या की तुलना पठानकोट हमले से कर डाली थी।

READ ALSO: गया: रॉकी को स्‍पोर्ट्स कोटे में मिला था लाइसेंस, नेशनल इवेंट्स में ले चुका था हिस्सा, कई और खुलासे 

READ ALSO: गया रोडरेज कांड: MLC का बेटा रॉकी बोला- साइड नहीं देने पर गुस्‍से में मारी आदित्य को गोली