राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे और पिछड़ों, दलितों और गरीबों के लिए युद्ध छेड़ेंगे चाहे वे लोग उनको ‘फांसी देने’ का फैसला कर दें।
प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए मोहन भागवत को भारत रत्न दे लेकिन पिछड़ों, दलितों, गरीबों की लड़ाई के लिए चाहे वे मुझे फांसी दे, मैं चुप नहीं बैठूंगा।’’
राजद प्रमुख ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री चाहे संयुक्त राष्ट्र में जाकर उनके खिलाफ याचिका दे दें, वह आरक्षण बढ़ने और जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित होने तक चैन से नहीं बैठेंगे।