अपने कॉमेडी और जॉक्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कुणाल कामरा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। एक बच्चे के पिता ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। ये वही शख्स हैं, जिनके बेटे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्लिन दौरे के दौरान देशभक्ति गीत सुनाया था। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। अब कुणाल कामरा ने इस वीडियो को एडिट करके शेयर किया है, जिसे लेकर बच्चे के पिता भड़क गए और कामरा को खूब लताड़ लगाई।
कुणाल कामरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बच्चे के देशभक्ति गीत को एडिट करके साल 2010 की फिल्म पीपली लाइव का गाना “महंगाई हाय खाय जात है” लगा दिया। इसके साथ ही पूरी वीडियो को भी एडिट कर दिया, जिसके बाद बच्चे के पिता भड़क गए। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की है।
बच्चे के पिता ने कामरा का ही वीडियो पोस्ट किया। गणेश पॉल नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा, “मेरा सात साल का बच्चा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए गीत गाना चाहता था। भले ही वह अभी बहुत छोटा है, लेकिन वह अपने देश को आपसे ज्यादा प्यार करता है मिस्टर कामरा या कचरा, आप जो भी हो। मासूम बच्चे को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने खराब चुटकुलों पर काम करने की कोशिश करें।”
खूब पसंद किया गया था बच्चे और पीएम मोदी का यह वीडियो
बच्चे ने जब प्रधानमंत्री को भारत माता का एक गीत गाकर सुनाया तो वे काफी खुश हुए। उन्होंने चुटकी बजाते हुए बच्चे के कंधे पर हाथ रखा और उसका उत्साहवर्धन किया। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था। इस दौरान पीएम यूरोप के तीन दिवसीय दौरे पर थे और बच्चे ने बर्लिन में उन्हें यह गाना सुनाया था।
आशुतोष और मान्या मिश्रा उन बच्चों में शामिल थे, जो प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उनका इंतेजार कर रहे थे। अशुतोष ने पीएम मोदी के लिए देशभक्ति का एक गीत गाया था और प्रधानमंत्री ने भी बच्चे की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा था- “वाह! बढिया, शाबाश”।