निर्मला सीतारमण के संसद में दिए गए लहसुन प्याज ना खाने वाले बयान को लेकर वह लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (4 दिसंबर) को लोकसभा में बहस दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के सवाल क्या वे प्याज खाती हैं? पर कहा था कि वे प्याज और लहसुन नहीं खातीं। फिर भी प्याज की बढ़ती कीमतों का मसला देखूंगी। मशहूर कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर सीतारमण के प्याज वाले बयान पर तंज कसा है।
कुमार विश्वास ने लिखा कि,”मैं ऐसे परिवार से हूँ जहाँ पैट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पैट्रोल के दाम बढ़ने से मुझको कोई परेशानी नहीं है निर्मल (अ) ज्ञान। कुमार विश्वास का यह बयान उन पर ही उल्टा पड़ गया और ट्विटर पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
मैं ऐसे परिवार से हूँ जहाँ पैट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पैट्रोल के दाम बढ़ने से मुझको कोई परेशानी नहीं है निर्मल (अ) ज्ञान
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 5, 2019
एक यूजर ने लिखा है कि, ” बिना पूरी बात जाने अपना ज्ञान देना कुछ लोगों की आदत है ,उन्हीं में से एक हैं कुमार विश्वास अम्बेडकर
वो क्या है की ज्ञान ज्यादा होने पर हर जगह छलकने लगता है न।
हमारे यहाँ कहावत है ….अधजल गगरी छलकत जाये।”
वहीं, एक और यूजर ने लिखा है , कुछ ज्यादा ही घमंड हो गया लोकप्रियता का या मानसिक रूप से कंगाल हो??? पहले विडियो देख तो लो की आखिर किसलिए कहा है निर्मला जी ने की वो प्याज नहीं खाती…..
क्या था वित्त मंत्री का बयान: संसद में निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं इतना लहसुन प्याज नहीं खाती हूं जी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां प्याज से मतलब नहीं रखते। मैं इनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती। मेरा परिवार शुद्ध शाकाहारी है, फिर भी प्याज की बढ़ती कीमतों का मसला देखूंगी।’’