कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्‍वास ने 10 फरवरी (बुधवार) को अपने 46वें जन्‍मदिन पर शानदार पार्टी दी। इसमें भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्‍गज नेता शामिल हुए। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी पहुंचे। पर आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल गैरहाजिर रहे।

पार्टी में केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ, नवीन जिंदल समेत कई नेता और बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। आप की ओर से मनीष सिसोदिया और कई दूसरे नेता शामिल हुए। लेकिन अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि पिछले साल विश्‍वास ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ केक काट कर अपना जन्‍मदिन मनाया था। पिछले साल केजरीवाल ने ट्वीट कर भी उन्‍हें बधाई दी थी। पर इस बार उनकी ओर से ट्वीट भी नहीं किया गया।

कुमार विश्‍वास की बर्थडे पार्टी दिल्‍ली के पॉश इलाके चाणक्‍यपुरी में आयोजित की गई थी। इसमें 500 के लगभग मेहमान आए थे। इस पार्टी में सिंगर मालिनी अवस्‍थी भी नजर आईं। भाजपा सांसद और गायक मनोज तिवारी ने कुमार विश्‍वास की कविता ‘कोई दीवाना कहता है’ अपने अंदाज में पेश की। खुद विश्‍वास ने भी कविता सुनाई।

विश्‍वास की बर्थडे पार्टी की PHOTOS देखने के लिए क्लिक करें

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ कुमार विश्‍वास। डोभाल की मौजूदगी चर्चा का विषय रही। (Photo Source: Jantakareporter.com)