कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी ने कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय में मुलाकात की। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 30 मिनट की यह मुलाकात भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह की मौजूदगी में 1 बजकर 48 मिनट पर शुरू हुई। इससे पहले विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस मुलाकात से पहले जाधव की मां अवंति और उनकी पत्नी की तस्वीर ट्वीट की। उन्होंने कहा था कि ‘दोनों पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में आराम से बैठी हैं। हमने अपनी प्रतिबद्धता निभाई है।’ पहले के एक अन्य ट्वीट में फैसल ने कहा था कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की पुण्यतिथि के अवसर पर मानवीय आधार पर यह इजाजत दी गई है।पाकिस्तान ने तीनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए शॉर्प शूटर, पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरे अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है। जिस रास्ते में विदेश मंत्रालय का दफ्तर स्थित है वहां आम लोगों के आने-पाने पर रोक लगा दी गई है। विदेश मंत्रालय के दफ्तर के बाहर मीडिया का जबर्दस्त जमावड़ा लगा हुआ है।
Meeting between Commmandr Yadhav with his mother and wife, has started.The meeting will be of 30 minutes. Initially security protocol was being carried out as per procedure. pic.twitter.com/gRKhgW35T0
— PTV News (@PTVNewsOfficial) December 25, 2017
Wife & mother of #KulbhushanJadhav meet him at Pakistan Foreign Affairs Ministry in Islamabad: Pak media pic.twitter.com/QqPyiSIK2O
— ANI (@ANI) December 25, 2017
Wife & mother of #KulbhushanJadhav meet him at Pakistan Foreign Affairs Ministry in Islamabad: Pakistan media pic.twitter.com/A8y0whwpAF
— ANI (@ANI) December 25, 2017
टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में जाधव का परिवार, भारत के उपउच्चायुक्त जेपी सिंह और पाकिस्तानी महिला अधिकारी सहित विदेश मंत्रालय के परिसर में प्रवेश करता हुआ दिख रहे हैं। फुटेज में सभी कार्यालय के भीतर जाते और उनके पीछे दरवाजा बंद होते दिख रहा है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया, ‘‘जाधव और उनकी मां तथा पत्नी की मुलाकात चल रही है।’’ जाधव की मां और पत्नी ने यहां पहुंचने के बाद मीडिया का अभिवादन किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। जाधव का परिवार आज ही दुबई के रास्ते इस्लामाबाद पहुंचा। फिलहाल वह भारतीय उच्चायोग से विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं। जाधव अपने परिवार के पहुंचने से पहले ही विदेश मंत्रालय में मौजूद थे। इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि जाधव पहले से वहां मौजूद थे, या उन्हें यहां लाया गया है। पाकिस्तान ने घोषणा की थी कि वह इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो जारी करेगा। इसके अलावा यदि भारत रजामंदी देता है तो वह परिवार को मीडिया से बातचीत करने की भी इजाजत देगा। हालांकि बाद में अधिकारियों ने कहा कि है कि जाधव का परिवार मीडिया से बातचीत नहीं करेगा।
#WATCH: Wife, mother of Kulbhushan Jadhav reach Pakistan Foreign Affairs Ministry in Islamabad along with JP Singh, Deputy High Commissioner pic.twitter.com/Dnp9eUc5je
— ANI (@ANI) December 25, 2017
वहीं केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान महज ड्रामा कर रहा है। टाइम्स नाउ से बातचीत में उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर मुलाकात की अनुमति देने की बात छलावा है, और पाकिस्तान मात्र ड्रामा कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उनके देश ने सजाए मौत का इंतजार कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के साथ उसके परिवार की मुलाकात के दौरान एक भारतीय राजनयिक को मौजूद रहने की इजाजत दे कर जाधव को कूटनीतिक पहुंच प्रदान की है। भारत में अधिकारियों ने आसिफ के बयान को ज्यादा महत्व नहीं दिया और कहा कि भारतीय राजनयिक सिर्फ जाधव के परिवार के साथ जा रहा है और इसको ‘‘कूटनीतिक पहुंच’’ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल माह में जाधव को जासूसी और आतंकवाद के झूठे आरोप में मौत की सजा सुनाई थी।
MoS PMO Jitendra Singh slams Pakistan and claims that Pakistan is only making a drama on the pretext of humanitarian grounds #PakJadhavDrama pic.twitter.com/FlkHUgfra5
— TIMES NOW (@TimesNow) December 25, 2017