रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी 2 रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म को लेकर कोटा के लोगों ने विरोध प्रकट किया। इस संबंध में कोटा के लोगों ने यहां से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। लोगों का कहना है कि फिल्म के जरिये शहर के नाम को बदनाम किया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि शहर की पहचान एजुकेशन हब के रूप में है। यहां कई एजुकेशनल सेंटर मौजूद है। इसके विपरीत शहर में शूट की गई फिल्म शहर की परंपरा के विपरीत एक अलग ही कहानी कहती है। फिल्म का ट्रेलर बृहस्पतिवार को जारी किया गया।
फिल्म के ट्रेलर में कोटा में एक रेपिस्ट और हत्यारे को दिखाया गया है जो शहर में यंग लड़कियों को निशाना बनाता है। इसमें यह भी बताया गया है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म का विरोध करने वाले लोगों से मिलने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस मुद्दे पर संबंधित लोगों से बातचीत की जाएगी।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिनेमा के जरिये शहर का नाम धूमिल करने को स्वीकार नहीं किया जाएगा। फिक्शन कहानी में साफ तौर पर शहर के नाम का जिक्र करना न्यायसंगत नहीं है। फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी दो दिन के भीतर रेपिस्ट को पकड़ने की घोषणा करती हैं।
बता दें कि फिल्म के कई हिस्से कोटा में ही शूट हुए हैं। इस शूटिंग के सिलसिले में रानी मुखर्जी कई दिनों तक कोटा में ही थीं। मर्दानी 2 का निर्माण यशराज फिल्म ने किया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक गोपी पुथरान हैं।

