Kolkata Rape-Murder case: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-हत्या की घटना में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। वहीं पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में इंसाफ की मांग करते हुए लोग सड़क पर उतर आए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी काफी ज्यादा असर पड़ा है। इसी बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की है। परिजनों से मिलने के बाद राज्यपाल ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने मुझे कुछ बातें बताई हैं जिसका मैं फिलहाल खुलासा नहीं करूंगा। आइए जानते हैं कोलकाता रेप-हत्या केस से जुड़े बड़े अपडेट्स।

  1. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें मान ली हैं। आरजी कर अस्पताल की प्रिंसिपल सुहरिता पॉल को उनके पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल एमएसवीपी बुलबुल मुखोपाध्याय और चेस्ट मेडिसिन विभाग के चीफ अरुणभ दत्ता चौधरी को भी उनके पदों से हटा दिया गया। वहीं मानस बंदोपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसिपल बनाया गया है। साथ ही संदीप घोष का नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है।
  2. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सीआईएसएफ के लगभग 150 कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। कोर्ट के आदेश के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सरकारी अस्पताल में सीआईएसएफ की तैनाती की मांग की। इसी के बात सीआईएसएफ की तैनाती का फैसला लिया गया है।
  3. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मेडिकल क्षेत्रों में काम करने वालों के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए एक केंद्रीय कानून लाने का आग्रह किया। उन्होंने 2019 के मसौदा विधेयक को अध्यादेश के रूप में लागू करने का आह्वान किया है।
  4. सीबीआई डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में गुरुवार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के सामने सीलबंद लिफाफे में जांच की रिपोर्ट को पेश करेगी। सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट में अभी तक चल रही जांच की स्थिति और पॉलीग्राफ टेस्ट के बारे में भी बताया जाएगा। हालांकि, सीबीआई रिपोर्ट देने से पहले जांच की जानकारी का खुलासा नहीं करेगी।
  5. देशभर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद आज 295 गणमान्य लोगों ने खुला पत्र लिखा है। इसमें 20 रिटायर जज, 110 रिटायर नौकरशाह अधिकारी समेत 165 रिटायर्ड सेना के अधिकारी शामिल हैं। इस पत्र में कहा गया कि डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में ठीक कदम उठाने चाहिए। पत्र में कहा गया है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो राज्य अपनी समृद्धि विरासत और संस्कृति के लिए जाना जाता है, वहां लगातार हमारी बहन-बेटियों के साथ कुकृत्य हो रहे हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।