कोलकाता रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई हो चुकी है। एक तरफ सुनवाई के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी तो दूसरी तरफ सीबीआई जांच में भी अब तेजी देखने को मिल रही है। असल में आज शुक्रवार को सीबीआई आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट करने वाली है, उसके अलावा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और कुछ डॉक्टरों का भी टेस्ट किया जाएगा।

इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अब एक सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे मामलों से निपटने केलिए अब फास्ट ट्रैक कोर्ट होने जरूरी हैं। इससे पहले उनकी तरफ से ही आरोपियों के लिए फांसी की मांग भी की गई थी। ऐसे में इस केस में ममता सरकार घिरी जरूर है, लेकिन वो खुद भी सड़क पर उतर प्रदर्शन करती दिख रही है।

अभी के लिए इस के बाद से डॉक्टरों की सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन कर दिया जिसमें सभी बड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार को भी जरूरी संगठनों के साथ मीटिंग करने के निर्देश जारी हो गए हैं।

यह भी पढ़िए

कोलकाता रेप केस में ‘सुप्रीम’ सुनवाई की 7 बड़ी बातें

Live Updates
14:06 (IST) 23 Aug 2024
Kolkata Rape LIVE: आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

कोलकाता रेप मामले में आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पिछले कई दिनों से आरोपी से सीबीआई घंटों की पूछताछ कर रही है। उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी होने वाला है। इस बीच कोर्ट से भी उसे बड़ा झटका लगा है।

13:42 (IST) 23 Aug 2024
Kolkata Rape LIVE: आरजी कर के पूर्व प्रिसिंपल से फिर पूछताछ

कोलकाता मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिसिंपल से आज फिर सीबीआई पूछताछ कर रही है। पिछले कई दिनों से लगातार उनसे सवाल-जवाब किए गए हैं। उनकी भूमिका को लेकर जांच एजेंसी के मन में संशय है, ऐसे में पूछताछ भी उसी लिहाज से की जा रही है।

13:38 (IST) 23 Aug 2024
Kolkata Rape LIVE: आरोपी का मोटिव क्या था?

कोलकाता रेप कांड में एक सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है, आखिर आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें क्यों पार कीं, इसका जवाब जांच एजेंसी खोज रही है। यह समझने की कोशिश है कि आखिर आरोपी के मन में ऐसा क्या चल रहा था। अब पॉलीग्राफ और साइकोलॉजिकल प्रोफाइलिंग से इसका जवाब मिल सकता है।

13:30 (IST) 23 Aug 2024
Kolkata Rape LIVE: आरोपी की होगी Psychological Profiling

कोलकाता मामले में आज सीबीआई आरोपी संजय की Psychological Profiling करने वाली है। जब किसी का साइकोलॉजिकल प्रोफाइल बनाया जाता है, तब उससे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिससे उसके चरित्र के बारे में और ज्यादा जानकारी निकाली जा के।

12:00 (IST) 23 Aug 2024
Kolkata Rape LIVE: सीबीआई दफ्तर पहुंचा आरोपी

कोलकाता केस मामले में आरोपी संजय रॉय की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं। कई घंटों की पूछताछ के बाद आज फिर वो सीबीआई दफ्तर पहुंच चुका है। जांच एजेंसी किसी भी वक्त उसका पॉलीग्राफी टेस्ट करने वाली है।

10:53 (IST) 23 Aug 2024
Kolkata Rape LIVE: आरोपी को नहीं कोई पछतावा

सीबीआई सूत्रों से बताया जा रहा है कि जांच के दौरान आरोपी संजय को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसकी तरफ से तो केस ही हर छोटी-बड़ी डिटेल बारीकी से बताई जा रही है।

10:28 (IST) 23 Aug 2024
Kolkata Rape LIVE: आरोपी का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

कोलकाता रेप मामले में आज सीबीआई एक बड़ा एक्शन लेने जा रही है। उसकी तरफ से आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाएगा। उसके जरिए कई उन राज से पर्दा उठाने की कोशिश होगी जो अभी तक सामने नहीं आ पा रहे थे। कुछ संदिग्ध डॉक्टरों से भी सीबीआई सवाल-जवाब करने वाली है।