शहर के दक्षिणी इलाके में कल सुबह कूड़ेदान से मिले एक बैग में करीब 6,500 वोटर कार्ड पड़े मिले।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर ठाकुरपुकुर पुलिस थाने और कोलकाता नगर निगम के कर्मियों ने कार्रवाई की और डायमंड हार्बर रोड पर रखे एक कूड़ेदान में मतदाता पहचान पत्रों से भरे एक बैग को बरामद किया।

कोलकाता के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तारीखों के हिसाब से यह मतदाता पहचान पत्र काफी पुराने लग रहे हैं और यह गार्डन रीच, मेटियाबुर्ज, महेशतला क्षेत्रों से संबंधित हैं। यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि यह कूड़ेदान में कैसे पहुंचे। इसकी जांच की जा रही है।