पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा है। इस मामले को लेकर देशभर के डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। पुलिस ने इस मामले की जांच में नया खुलासा किया है। एक अधिकारी ने बताया कि रेप और हत्या के बाद आरोपी घर लौट कर सो गया था। वह काफी देकर तक सोता रहा।

सुबह उठकर मिटाए सबूत

सूत्रों के मुताबिक सुबह जब आरोपी सोकर उठा तो उसने सबसे पहले सबूत खत्म करने के लिए अपने कपड़े धो दिए। पुलिस ने आरोपी के घर से खून के निशान भी बरामद किए हैं। इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन भी किया जा चुका है। टीम ने रविवार को एक बार फिर फॉरेंसिक टीम के साथ अस्पताल के सेमिनार हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई और सैंपल भी घटनास्थल से लिए गए। कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल के मुताबिक पुलिस को तलाशी के दौरन आरोपी के घर से जूते मिले हैं। इस पर खून के निशान मौजूद थे।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नए वाइस प्रिंसिपल नियुक्त

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रोफेसर डॉ बुलबुल मुखोपाध्याय को कॉलेज का नया चिकित्सा अधीक्षक सह उप-प्राचार्य नियुक्त किया है। 9 अगस्त को हुई इस दुखद घटना के कारण पूरे देश में गुस्से का माहौल है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने 12 अगस्त को अस्पतालों में OPD, वार्ड और वैकल्पिक OT सहित वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है।

कोलकाता रेप केसः केंद्रीय मंत्री ने की CBI जांच की मांग

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को आत्महत्या का बता रही है। उन्होंने कहा कि “यह एक बहुत ही शर्मनाक घटना है। जांच ठीक से की जानी चाहिए। हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं क्योंकि पुलिस ने पहले कहा कि यह आत्महत्या का मामला है और फिर कहा कि यह हत्या का मामला है। उन्होंने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह भी पुलिस प्रशासन का हिस्सा है।”