Kolhapur Election Result 2026 LIVE: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं। ज्यादातर नगर निगमों में बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए है, जबकि महाविकास आघाड़ी पीछे छूटती नजर आ रही है। कोल्हापुर नगर निगम की कुल 81 सीटों पर बीजेपी और ठाकरे ब्रदर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कोल्हापुर नगर निगम के नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।

Live Updates
14:22 (IST) 16 Jan 2026

Kolhapur Election Result LIVE: शरद पवार का खराब शो

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में शरद पवार की पार्टी का फ्लॉप शो देखने को मिला है। 19 शहरों में पार्टी का खाता तक नहीं खुला है।

13:51 (IST) 16 Jan 2026

Kolhapur Election Result LIVE: पूरे चुनाव का क्या ट्रेंड

कुल 2869 वार्डों में से 1486 के रुझान आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी 737, शिवसेना (शिंदे) 190, कांग्रेस 175, शिवसेना (ठाकरे) 98, एनसीपी (अजित) 91, एनसीपी (शरद) 10, एआईएमआईएम 32 और मनसे 8 वार्डों पर आगे है।

13:50 (IST) 16 Jan 2026

Kolhapur Election Result LIVE: कोल्हापुर में कौन आगे

महाराष्ट्र के कोल्हापुर नगर निगम में मतगणना के ताज़ा रुझानों के मुताबिक भाजपा 27 वार्डों में आगे है, जबकि कांग्रेस 23 और शिवसेना (शिंदे गुट) 9 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है।