केरल में कोच्ची के एक चर्च ने अपने ऑफरिंग बॉक्स (दान पेटी) को लोगों के लिए खोल दिया है। उसमें से कोई भी आकर जरूरत के हिसाब से खुल्ले या बंधे पैसे ले जाकर अपने इस्तेमाल में ला सकता है। चर्च के पादरी जिम्मी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीते के दौरान कहा, ‘हमारी दान पेटी में खुल्ले पैसे हैं। जिन लोगों को जरूरत है वह आकर यहां से ले जा सकते हैं और जब उनका मन करे वापस कर सकते हैं।’
गौरतलब है कि 500-1000 के नोटों के बैन होने के बाद से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि, राहत देने के लिए 14 नवंबर को सरकार द्वारा फैसला लिया गया कि 500 और 1000 के जो पुराने नोट पहले 14 नवंबर की रात तक मान्य थे वह अब 24 नवंबर की रात तक मान्य होंगे। पुराने नोट सरकारी हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप पर मान्य होंगे। इसके अलावा बैंक और एटीएम से बदले और निकाले जाने वाले पैसे की लिमिट भी अब बढ़ा दी गई है। वित्त मंत्रालय ने रविवार रात को को बताया था, ‘सभी बैंकों को सलाह दी गई है कि एटीएम से एक दिन में 2000 रुपए निकालने की सीमा को 2500 रुपए, सप्ताह में अकाउंट से 20 हजार रुपए निकालने की सीमा को 24 हजार रुपए और नोट बदलने की सीमा को 4000 रुपए से 4500 रुपए किया जाए। इसके साथ ही कहा गया है कि एक दिन में चेक से केवल 10 हजार रुपए निकालने की सीमा को खत्म किया जाए।’
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सरकार द्वारा कई तरह के भरोसे देने के बावजूद बैंकों और एटीएम के बाहर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था।
Kochi: While people are struggling to pay for basic needs, a church in Kerala has opened up its offering box to help people. pic.twitter.com/7Jp8u93tTE
— ANI (@ANI) November 15, 2016
Have lower denomination in our cash box. Ppl in need can take money from there & return whenever they want:Jimmy Poochakatt,vicar of church pic.twitter.com/d3THafNcPP
— ANI (@ANI) November 15, 2016
