प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी दौलत है इस बात का खुलासा हुआ है। दरअसल आरटीआई के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति की जानकारी मांगी गई थी। जिसके बाद pmindia.gov.in पर जानकारी सार्वजनिक की गई है। इसमें पीएम मोदी के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्रियों की भी संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 31 मार्च 2016 तक 89,700 रुपए कैश था। इसी अवधि में एसबीआई की गांधीनगर ब्रांच में उनके पास 2,09,296 रुपए का बैंक बैलेंस है। गांधीनगर ब्रांच में पीएम मोदी के पास 51,27,428 रुपए का बैंक एफडीआर और एमओडी है। टैक्स सेविंग्स के लिहाज से उनके पास 20,000 कीमत के इंफ्रास्ट्रकचर बॉन्ड भी है। एनएससी में कुल 3,28,106 रुपए और एलआईसी में 1,99,031 रुपए का निवेश है।
यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के पास 1 लाख 27 हजार 645 रुपए की ज्वैलरी भी है, इसमें सोने की चार अंगूठियां शामिल है। जिनका वजन करीब 45 ग्राम है। इसके अलावा रॉयल्टी ऑफ बुक रिसीवेबल के नाम पर 12,35,790 रुपए हैं। इस तरह पीएम मोदी के पास कुल 73 लाख 36 हजार 996 रुपए (73,36,996) रुपए की चल संपत्ति है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अचल संपत्ति भी है। मोदी के पास कृषि योग्य भूमि, गैर-कृषि योग्य भूमि और कॉमर्शियल बिल्डिंग के नाम पर कुछ नहीं है। पीएम के पास गांधीनगर सेक्टर-1 में एक आवासीय बिल्डिंग है, जिसमें एक चौथाई हिस्सा उनका है। एरिया के हिसाब से उनके हिस्से में 3531.45 स्कवॉयर फीट जगह है। इसे 2002 में खरीदा गया था, उस समय इसकी कमीत 1,30,488 रुपए थी। आज के समय में इसका बाजार भाव 1 करोड़ है। इस तरह से पीएम मोदी के पास कुल एक करोड़ की अचल संपत्ति है। आपको बात दे कि जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के पास कोई गाड़ी नहीं है।