राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। कार्यकाल समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए 10 राजाजी मार्ग सरकारी आवास अलॉट किया गया है। साथ ही कई और ऐसी सुविधाएं हैं जो उन्हें देश का पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें मिलेंगी। सबसे पहले जानते हैं उनके आवास के बारे में। 10 राजाजी मार्ग का सरकारी आवास 11,776 sq ft में बना हुआ है। इससे पहले यह देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का भी सरकारी निवास रह चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 10 राजाजी मार्ग के नवीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। बतौर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास किताबों का भी एक बड़ा कलेक्शन है जिसके लिए निवास में खास जगह बनाई जाएगी।

निवास के स्टाफ की बात करें तो प्रणब मुर्खजी के पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते उनके स्टाफ में कई लोग मौजूद होंगे। राष्ट्रपति भवन में लगभग 200 लोगों का स्टाफ होता है लेकिन बतौर पूर्व राष्ट्रपति उनके सेक्रेटरी स्टाफ में एक निजी सचिव, एक अतिरिक्त निजी सचिव, एक पर्सनल असिस्टेंट और दो प्यून होंगे। वहीं 60 हजार रुपये तक का ऑफिस एक्सपेंस भी आवंटित किया जाएगा। बात करें अगर सुविधाओं की तो फ्री मेडिकल असिस्टेंस और ट्रीटमेंट भी उन्हें मिलेगा। प्रेसिडेंट इमोल्यूमेंट्स ऐक्ट, 1951 (अपडेट) के तहत पूर्व राष्ट्रपति को कई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें तैयार हो चुके घर का इस्तेमाल, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड के लिए दो फोन्स, एक मोबाइल फोन नेशनल रोमिंग सुविधा के साथ और एक कार होगी।

सुविधाओं के अलावा बात करते हैं पेंशन की। प्रणब मुखर्जी को 75 हजार रुपये की पेंशन पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते मिलेगी। भारत के राष्ट्रपति की सैलरी डेढ़ लाख रुपये होती है। बता दें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के कार्यकाल के दौरान, 2008 में राष्ट्रपति की सैलरी को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये महीना किया गया था। उसी समय उप-राष्ट्रपति और राज्यपाल की सैलरी में भी इजाफा किया गया था। उप-राष्ट्रपति की सैलरी 40 हजार से बढ़ाकर 1.25 लाख और राज्यपाल की सैलरी 36 हजार से बढ़ाकर 1.10 लाख रुपये महीना की गई थी।

बता दें 14वें राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को शाम पांच बजे वोटिंग के बाद संपन्न हो गया था। हालांकि इसमें एक फीसदी सांसद-विधायकों ने वोट नहीं डाले। राष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग अफसर अनूप मिश्रा के मुताबिक चुनाव में कुल 714 सांसदों ने वोट किया। उन्होंने कहा कि 9 से 10 राज्यों में 100 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि कुल वोटिंग 98-99 फीसदी हुई। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 20 जुलाई को आएंगे और जीत के बाद नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे।