BKS Kisan Garjana Rally: भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) की अगुवाई वाली एक रैली में 55,000 से अधिक किसान रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन किसानों ने प्रमुख रूप से दो मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इन मांगों में कृषि आदानों पर जीएसटी को समाप्त करना और किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि शामिल है।

किसानों की ये हैं दो प्रमुख मांगें

भारतीय किसान संघ (BKS) ने एक बयान में कहा, “किसान कृषि आदानों (Agriculture Inputs) पर जीएसटी (GST) को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने उत्पादों के लिए इनपुट क्रेडिट (Input Credit) नहीं मिल रहा है। साथ ही कृषि आदानों में मुद्रास्फीति में वृद्धि (Increase in Inflation) के अनुपात में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की राशि बढ़ाई जानी चाहिए।

किसानों को मिला विपक्ष का साथ

वहीं किसानों के प्रदर्शन को विपक्ष का भी साथ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि भारत सरकार किसानों के मुद्दों पर ध्यान दे या वे किसानों द्वारा एक और विरोध प्रदर्शन को आमंत्रित करेंगे।

बीकेएस के अखिल भारतीय अभियान प्रमुख राघवेंद्र पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “पिछले 4 महीनों में लगभग 20,000 किलोमीटर पैदल मार्च, 13,000 किलोमीटर साइकिल रैली और 18,000 सड़क सभाएं हुईं। दक्षिणी राज्य तेलंगाना और मध्य भारत के मध्य प्रदेश में बड़ी सभाएं हुईं हैं। BKS द्वारा देश भर में सभाएं आयोजित की गईं, जिसके बाद यह मेगा रैली आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की गई है।”

Traffic Routes में होगा परिवर्तन

बता दें कि सभी प्रदर्शनकारी किसान बसों और अपनी निजी गाड़ियों से आ रहे हैं। ये किसान करीब एक हजार बसों और पांच सौ निजी गाड़ियों से आ रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक भी परिवर्तित होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की सेंट्रल रेंज के कमिश्नर चंद्र कुमार ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड गोलचक्कर, अजमेरी गेट, चमनलाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर हमदर्द चौक तक, भावभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक आदि प्वाइंट से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।