केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को आखिरकार अपनी गलती का ऐहसास हो ही गया और उन्होंने फ्लाइट में मुसाफिरों को हुई परेशानी के लिए माफी मांग ली।

आपको बता दें कि कथित तौर पर उनके कारण लेह से दिल्ली आने वाली एक उड़ान में करीब एक घंटे की देरी हुई और उनके तथा उनके सहयोगी की खातिर विमान से कथित तौर पर तीन यात्रियों को उतार दिया गया जिनमें एक बच्चा भी था।

सूत्रों के अनुसार यह घटना 24 जून की है। उड़ान भरने के लिए विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे लेकिन इसने तय समय पर उड़ान नहीं भरी क्योंकि रिजिजू और उनके पीए को सवार होना था। सूत्रों ने कहा कि जब वह पहुंचे तो तीन यात्रियों को कथित तौर पर विमान से नीचे उतार दिया गया।

Also Read: किरण रिजिजू का दावा, मेरी वजह से उड़ान में देरी नहीं हुई 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने हाल के दिनों में वीआईपी यात्राओं के कारण एयर इंडिया की उड़ानों में देरी पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है।