लोकपाल आंदोलन में अपनी पूर्व सहयोगी रहीं किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि पार्टी में शामिल होने से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने उनसे सलाह-मशविरा नहीं किया था.
हजारे से जब उनके गांव रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं ने पूछा कि बीजेपी में शामिल होने से पहले क्या बेदी ने उनके साथ सलाह-मशविरा किया था तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बेदी उनके संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि एक साल पहले हुए आंदोलन के बाद से वह रालेगण नहीं आई हैं और वह उनके संपर्क में नहीं हैं।
#KiranBedi Tweets
हजारे ने कहा, ‘‘बीजेपी में शामिल होने का फैसला करने से पहले उन्होंने मुझे न तो फोन किया और न ही मुझसे बातचीत की।’’