Kinnar Akhada Mahamandaleshwar Mamta Kulkarni: अभिनेत्री से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी ने बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर तीखी टिप्पणी की। ममता कुलकर्णी ने कहा कि बाबा रामदेव को महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उन्होंने कहा कि जिजनी उनकी उम्र है, उतनी मैंने तमस्या की है। कुलकर्णी ने यह बात एक टीवी शो के दौरान कही।

ममता कुलकर्णी ने हाल में संन्यास धारण किया और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है। इस फैसले पर कई धार्मिक नेताओं ने नाराजगी जताई थी।

कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा था कि कोई एक दिन में संतत्व को उपल्बध नहीं हो सकता। उसके लिए सालों की साधना लगती है। आजकल तो मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया। ऐसा नहीं होता है।

बाबा रामदेव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, आचार्य बालकृष्ण भी फंसे

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्व कैसे बनाया जा सकता है? पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी के भाव हों।

बता दें, ममता कुलकर्णी इंडिया टीवी के शो आपकी अदालत में पहुंची थीं। इस दौरान जब उनसे बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री के इन तीखे बयानों पर सवाल किया गया तो कुलकर्णी ने कहा कि अब मैं क्या कहूं राम देव बाबा को, उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए।

ममता कुलकर्णी ने आगे धीरेंद्र शास्त्री को जवाब देते हुए कहा कि वै नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं, जितनी उनकी आयु है 25 साल, उतनी मैंने तपस्या की है। धीरेंद्र शास्त्री से मैं एक बात कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पूछिए मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाइए।

यह भी पढ़ें-

अमित शाह, राजनाथ, गडकरी और शिवराज… जानें बजट के हिसाब से कौन सा मंत्री सबसे ताकतवर

मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी के लिए तैयार महाकुंभ, 13 अखाड़ों का शाही स्नान; जानें कैसी है तैयारी