खुद को धार्मिक गुरु बताने वाले बलात्कार के दोषी आसाराम और उसके पुत्र नारायण साईं एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल आसराम के पूर्व सहयोगी रहे और मामले में मुख्य गवाह मोहिंदर चावला पर जानलेवा हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक गवाह पर हमला शनिवार को हरियाणा में पानीपत जिले के एक गांव में हुआ।

आरोप है कि हमला सनोली गांव के पूर्व सरपंच सुरेंदर शर्मा ने किया। खास बात है कि घटना के वक्त मोहिंदर चावला के सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ थे। बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह चावला को बचाया और सनोली पुलिस स्टेशन के स्टाफ को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसाराम मामले के गवाह को तुंरत स्थानीय जनरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

चावला ने दावा किया कि पुलिस ने हाई कोर्ट के निर्देश पर सुरेंदर और प्रियंका शर्मा के ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सरपंच तब से उनके नाराज थे। चावला ने आगे कहा कि पूर्व सरपंच ने उनपर दबाव बनाया कि वह आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ मामलों में समझौता कर लें मगर उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

एजेंसी की खबर के मुताबिक चावला का आरोप है कि सुरेंदर उसे कई सालों से परेशान कर रहा था। उसने पानीपत में पीड़ित के खिलाफ कई फर्जी मामले भी दर्ज कराए हैं। चावला के मुताबिक, ‘आरोपी ने मेरी जमीन भी कब्जा ली।’

मामले में एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और पीड़ित का बयान दर्ज किया जा रहा है। बयान से संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामले में तुरंत एक्शन लिया जाएगा।