Kerala State Lottery Xmas New Year Bumper Result 2019: केरल लॉटरी विभाग ने आज क्रिसमस बंपर लॉटरी का ड्रॉ निकाल दिया है। बंपर लॉटरी के एक टिकट की कीमत 200 रुपए थी हालांकि आम तौर पर केरल लॉटरी का टिकट 30 रुपए का होता है। लॉटरी का पहला इनाम 6,00,00,000 रुपए का है। इस लॉटरी का ड्रॉ निकाले जाने के बाद पहला इनाम लॉटरी नंबर – EW 213957 को दिया गया है। वहीं इस लॉटरी का सांत्वना पुरस्कार भी एक लाख रुपए का है। लॉटरी का दूसरा इनाम 10 लाख रुपए का है। लॉटरी का टिकट खरीदने वालों को सलाह दी जाती है कि लॉटरी का ड्रॉ निकलने के बाद वह अपने टिकट का नंबर केरल लॉटरी विभाग की  आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार जरूर चेक कर लें।

रिजल्ट को ऑनलाइन https://www.keralalotteryresult.net/ वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। अगर किसी का 5,000 रुपए से कम की लॉटरी लगती है तो वह अपनी रकम का दावा किसी भी आधिकारिक लॉटरी टिकट विक्रेता से कर सकते हैं। वहीं 5,000 रुपए से ज्यादा की लॉटरी की रकम का दावा केरल लॉटरी विभाग में करना होगा।