केरल से इस्लामिक स्टेट (आईएस) में संदिग्ध रूप से शामिल हुए 17 लोगों में से एक महिला की मां बिंदु ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और उनसे इस मामले की जांच कराने को कहा। बिंदु की बेटी ने शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल लिया। मुख्यमंत्री विजयन को एक ज्ञापन सौंपने वाली बिंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे बताया कि इस मामले में जांच आगे बढ़ रही है।

बिंदु ने कहा कि उसकी 25 वर्षीय बेटी निमिशा अपने पति के साथ गत 16 मई को अपने घर आई थी। वह उस वक्त प्रेग्नेंट थी। 18 मई को उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि वह कुछ काम से श्रीलंका जा रही है। बार बार पूछने पर भी उसने यह नहीं बताया कि वह कहां से फोन कर रही है। लड़की का भाई सेना में है और एनएसजी कमांडो है।

Read Also:  जाकिर नाईक के संपर्क में थे केरल से लापता दो लड़के, पिता ने कबूला

उन्होंने बताया, ‘चार जून तक मुझे संदेश मिला करते थे, लेकिन इसके बाद मेरी बेटी के बारे में कोई सूचना नहीं है।’

बिंदु ने कहा कि उसकी बेटी निमिशा जब एक ईसाई युवक से मिली और उससे साल 2015 में शादी की, उस समय वह कासरगोड में डेंटल की अंतिम वर्ष की विद्यार्थी थी। बाद में निमिशा ने अपने पति के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया। साथ ही बताया कि उन्हें निमिशा के पति के बारे में ज्यादा नहीं पता है। केवल इतना पता है कि वह 32 साल का है और उसने एमबीए कर रखी है।

Read Also:  केरल: 16 मुस्लिम युवकों पर IS ज्‍वाइन करने का शक, देश से बाहर जाकर भेजा मैसेज- पहुंच गए आखिरी मंजिल

केरल के पांच अन्य परिवारों ने उनके सदस्य गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही इस मामले में जांच की मांग की है।

Read Also:  केरल: लापता चल रहे मुस्‍ल‍िमों में से कई ने साल भर पहले छोड़ा हिंदू-इसाई धर्म, ISIS ज्‍वाइन करने का शक