जाकिर नाईक के संपर्क में थे केरल से लापता दो लड़के, पिता ने कबूला
के. विनसेट ने कहा, 'मेरे दो बेटे याहा और ईजा एक बार मेरे भतीजे को जाकिर नाईक के पास लेकर गए थे।'

केरल से लापता दो लड़कों के पिता का कहना है कि उसके बेटे मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक के संपर्क में थे। ये दोनों उन 20 लोगों में से हैं जो केरल से लापता हैं। उन लोगों पर सीरिया जाकर आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने का शक है। के. विनसेट नाम के उस शख्स ने कहा, ‘मेरे दो बेटे याहा और ईजा एक बार मेरे भतीजे को जाकिर नाईक के पास लेकर गए थे। वह उसे भी मुसलमान बनाना चाहते थे। मेरा भतीजा इस बात के लिए राजी नहीं था, इसपर उन्होंने मेरे भतीजे से कुछ देर जाकिर की आंखों में देखने को कहा था।’
विनसेट ने यह बात मलयालम भाषा के एक टीवी चैनल को बताई है। विनसेट ईसाई हैं और उनके बेटों ने कुछ वक्त पहले ही इस्लाम कबूला था। वे दोनों उन 20 युवाओं में शामिल हैं जो मिडिल ईस्ट की यात्रा पर गए थे और लापता हो गए। इन लोगों में पांच शादीशुदा जोड़े भी शामिल हैं। एक छोटा बच्चा जो की दो साल का है उसे भी ले जाया गया है।
Read Also: लापता चल रहे मुस्लिमों में से कई ने साल भर पहले छोड़ा हिंदू-इसाई धर्म, ISIS ज्वाइन करने का शक
जाकिर नाईक इन दिनों मुश्किलों में हैं। जब से पता चला है कि बांग्लादेश में हमला करने वाले युवा लड़के जाकिर से प्रेरित थे तब से उनका विरोध जोरों पर है। बांग्लादेश में उनपर अब बैन लगा दिया गया है। कनाडा, लंदन जैसे कई देशों में उनपर पहले ही बैन है।
Read Also: ISIS आतंकी संगठन में शामिल हुए केरल के लापता युवक