केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार में एकमात्र महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी रविवार को एक किसान के साथ शादी की डोर में बंध गईं।

यह शादी पारंपरिक हिंदू आदिवासी रीति रिवाजों के अनुसार हुई।

अनुसूचित आदिवासी और युवा मामलों की मंत्री जयलक्ष्मी की शादी को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं। उनका विवाह वलाडू के समीप मंबायिल में उनके पैतृक आवास पर हुआ।

समारोह में मुख्यमंत्री ओमान चांडी, विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन और कई मंत्री शामिल हुए।

आदिवासी रीति रिवाज कुरुचिया के बाद हरे रंग की सिल्क की साड़ी पहने जयलक्ष्मी ने चांडी और अच्युतानंदन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

दुल्हा बने सीए अनिल कुमार सफेद कमीज और मुंडु पहने हुए थे। विवाह समारोह का स्थानीय टीवी चैनलों ने सीधा प्रसारण किया।