केरल लॉटरी विभाग ने Karunya Lottery KR-479 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस लॉटरी का पहला इनाम 80 लाख रुपए है जो KN 157751 लकी विजेता का लगा है। जबकि KZ 444085 टिकट नंबर का दूसरा 5 लाख रुपए का इनाम लगा है। वहीं तीसरा, चौथा और पांचवा इनाम क्रमश: 1 लाख रुपए, 5000 रुपए और 2000 रुपए है। इसके अलावा कुछ विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाता है। सांत्वना पुरस्कार 8000 रुपए का है।

भारत का पहला लॉटरी विभाग केरल में 1967 में स्थापित किया गया था। केरल राज्य लॉटरी विभाग द्वारा सप्ताह के हर दिन एक लॉटरी होती है। विभाग वर्तमान में सात साप्ताहिक लॉटरी निकालता है – विन-विन, धनश्री, पूनमनी, अक्षय, करुण्या प्लस , करुण्या और भाग्यनिधि है। विजेता द्वारा रिजल्ट की घोषणा के 30 दिनों के भीतर ही लॉटरी विभाग में जीत का दावा करना होता है। विजेता को 20 लाख से अधिक की राशि होने की स्थिति में लॉटरी विभाग के डायरेक्टर से पुरस्कार का दावा करना होता है।