भाजपा ने 13 संख्या को ‘दुर्भाग्यशाली’ मानने के लिए गुरुवार (26 मई) को केरल की एलडीएफ सरकार में शामिल नए मंत्रियों पर चुटकी ली। गौरतलब है कि इन मंत्रियों में से किसी ने भी ‘13 नंबर’ की कार लेना स्वीकार नहीं किया। एक फेसबुक पोस्ट में भाजपा के तेज-तर्रार नेता के सुरेन्द्रन ने नई सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह कम्युनिस्ट मंत्रियों का विरोधाभास है जो तर्कवाद की शपथ लेता और ईश्वर के नाम पर शपथ लेने को तैयार नहीं हैं लेकिन अपने सरकारी वाहन के तौर पर ‘13 नंबर’ की राजकीय कार का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहता।

नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद उन्होंने पोस्ट में पूछा है कि, ‘मंत्री के टी जलील की सरकारी कार का नंबर 12 है और एक अन्य मंत्री पी तिलोतमन की कार नंबर 14 है। अंतिम मंत्री का नंबर 20 है। 13 नंबर के साथ क्या दिक्कत है।’ उन्होंने कहा है, ‘लोगों को यह जानने का हक क्यों नहीं है कि समाजवाद को अपनी बुनियादी विचारधारा मानने वाले माकपा और भाकपा के मंत्रियों को 13 नंबर से क्या दिक्कत है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता सीताराम येचुरी और प्रकाश करात को उचित जवाब देना चाहिए। सुरेन्द्रन ने यह भी कहा कि क्या मुख्यमंत्री पिनरई विजयन में इतना साहस है कि वे लोगों को ये बताएं कि 13 नंबर दुर्भाग्यशाली है।