Arif Mohammed Khan News Updates: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केरल राज्य सरकार के बीच फिर से तनातनी बढ़ती दिख रही है। दरअसल सोमवार(19 सितंबर) को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय में काम करने वाले एक वरिष्ठ पदाधिकारी पर राज्यपाल ने गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझपर 2019 में एक विश्विद्यालय के कार्यक्रम में किए गए हमले में पुलिस को एक्शन नहीं लेने दिया गया था।
सोमवार को आरिफ मोहम्मद खान ने एक वीडियो शेयर किया। जोकि 2019 में कन्नूर विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम का है। इस दौरान राज्यपाल को सीएए पर दिए अपने बयान को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा था। वीडियो शेयर करते हुए राज्यपाल ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने से रोका गया था।
केरल के राज्यपाल ने सोमवार को राजभवन में एक प्रेस कांफ्रेंस की। वहीं उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें सीपीआई (एम) नेता के के रागेश राज्यपाल डेलीगेट के खिलाफ विरोध दर्ज कराते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में इतिहासकार इरफान हबीब और कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति गोपीनाथ रवींद्रन को देखा जा सकता है।
राज्यपाल का आरोप है कि के के रागेश जो अब मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के निजी सचिव हैं, उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने से रोका था। उन्होंने कहा, “रागेश ने पुलिस को मुझे सुरक्षा देने से रोका। वह मंच से नीचे उतरे और विरोध करने वाले दर्शकों में शामिल हो गए।”
उन्होंने कहा कि जिस तरह रागेश ने किया, क्या आपने कभी इस तरह देखा है? पुलिस अधिकारियों ने मुझे बताया कि वे कार्रवाई करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कार्रवाई करने से रोक दिया गया। क्योंकि जिस व्यक्ति को पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश देना चाहिए था, वो खुद उस साजिश में शामिल था।
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “उन्हें (रागेश) को इस साजिश के लिए पुरस्कृत किया गया। अब उन्हें सीएम कार्यालय में नियुक्त किया गया है। मैं पुलिस से इसकी जांच करने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं चाहता हूं कि इसकी जांच मीडिया करे।”
गौरतलब है कि 28 दिसंबर, 2019 को कन्नूर में भारतीय इतिहास कांग्रेस के उद्घाटन के दौरान आरिफ मोहम्मद खान को सीएए का समर्थन करने के चलते कुछ छात्रों और प्रतिनिधियों के विरोध का सामना करना पड़ा था।