मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा देश गुस्से में है। इस घटना का खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर लोग राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का इस्तीफा मांग रहे हैं। वहीं अब इस मुद्दे पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) ने बड़ा बयान दिया है।

मेरा सिर शर्म से झुक गया- आरिफ मोहम्मद खान

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मेरा सिर शर्म से झुक गया है। सिर्फ मणिपुर ही नहीं, मेरे पास अपने दर्द और पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। महिलाओं के साथ इस तरह से व्यवहार करने वाला कोई इतना अमानवीय और इतना क्रूर कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि कानून और व्यवस्था प्रवर्तन एजेंसियां ​​दोषियों को सजा दिलाने और खासकर महिलाओं के बीच विश्वास पैदा करने के लिए ओवरटाइम काम कर रही होंगी।

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए काम कर रही होंगी।

सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ हुई बर्बरता का वीडियो वायरल

बता दें कि मणिपुर में महिलाओं के साथ काफी अत्याचार हुआ। सोशल मीडिया पर 3 दिन पहले वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 2 महिलाओं को नग्न परेड करवाई जा रही है। दोनों महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक घटना हुई है। यह दोनों महिलाओं की कुकी समुदाय की थी। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया और इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मणिपुर में हिंसा को लेकर संसद में हंगामा

मणिपुर में हिंसा को लेकर संसद में भी हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष लगातार सरकार से इस मुद्दे पर बहस की मांग कर रहा है। हालांकि सरकार ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर शांतिपूर्वक बहस के लिए तैयार है।