IRCTC cancelled few trains due to Kerala flood: केरल में बाढ़ से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। बाढ़ के चलते अबतक मृत लोगों की संख्या 57 हो गई है। ऐसे में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। केरला जाने वाली सभी ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनके मार्ग बदले गए हैं। यात्रियों को परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल्वे ने रद्द ट्रेनों की सूची जारी की है। रेलवे ने 11 अगस्त को चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 5 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। इसके अलावा 2 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
इन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया –
11 अगस्त को ट्रेन नंबर 12076 तिरुवनंतपुरम-कोझिकोड जन-शताब्दी एक्सप्रेस को आंशिक रूप से शोरानूर-कोझिकोड के बीच कैंसल किया गया है। ट्रेन नंबर 12075 कोझिकोड -तिरुवनंतपुरम जन-शताब्दी एक्सप्रेस को कोझिकोड-शोरानूर के बीच, ट्रेन नंबर 22644 पटना-अर्नाकुलम एक्सप्रेस को पलक्कड़-अर्नाकुलम के बीच आंशिक रूप से रद किया गया है। वहीं 9 अगस्त को ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम राप्तीसागर एक्सप्रेस कोयंबटूर-तिुवनंतपुरम के बीच और 12 अगस्त को ट्रेन नंबर 22643 अर्नाकुल-पटना एक्सप्रेस को अर्नाकुलम-इरोड के बीच आंशिक रूप से रद किया गया है।
Due to flooding, land slides and trees & boulders falling on railway tracks caused by heavy rains, and consequent disruption of rail traffic, following changes have been made in train services in #Kerala. pic.twitter.com/QU44G6Kn2O
— ANI (@ANI) August 11, 2019
इन 2 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है –
11 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12625 केरल एक्सप्रेस का मार्ग बादल दिया गया है। ये ट्रेन नागरकॉइल टाउन, तिरुनेलवेली, मदुरै, डिंडीगुल, करुर, इरोड, सलेम और जोलारपट्टी होते हुए आएगी। वहीं 8 अगस्त सिलचर से तिरुवनंतपुरम जाने वाली ट्रेन नंबर 12508 अरोनाई एक्सप्रेस का भी रास्ता बदला गया है। यह ट्रेन सलेम, नामक्कल, करुर, डिंडीगुल, मदुरै, तिरुनेलवेली और नगेरकॉइल की से होते हुए जाएगी।
[bc_video video_id=”5981376708001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
11 अगस्त को चलने वाली इन 10 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है –
रद्द की गई सभी 10 ट्रेन 11 अगस्त को चलने वालीं थीं। ट्रेन नंबर 16356 मंगलुरु जंक्शन-कोचुवेली अंत्योदय एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 16306 कन्नूर-अर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 16348 तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 56664 कोझिकोड-त्रिशूर पसेंजर ट्रेन, ट्रेन नंबर 56603 त्रिशूर-कन्नूर पसेंजर ट्रेन, ट्रेन नंबर 16603 मंगलुरु-तिरुवनंतपुरम मवेली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 16630 मंगलुरु-तिरुवनंतपुरम मालाबार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12678 अर्नाकुलम-बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 56605 कोयंबटूर-त्रिशूर-कन्नूर पसेंजर ट्रेन, ट्रेन नंबर 66611 पलक्कड़-अर्नाकुलम पसेंजर ट्रेन पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

