केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन शुक्रवार (29 सितंबर) को तिरुवनंतपुरम में इंडियन एक्सप्रेस की मलयालम वेबसाइट ieMalayalam.com का मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे। इस मौके पर एक्सप्रेस ग्रुप के सीनियर एडिटर्स के साथ परिचर्चा भी करेंगे। केरल में गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए इसी साल जनवरी में ieMalayalam.com लॉन्च की गई थी। ieMalayalam.com अपने लॉन्चिंग के समय से ही पत्रकारिता जगत में रामनाथ गोयनका द्वारा स्थापित मूलभूत सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए समाज के सभी तबके की आवाज बनने की मुहिम जुटा हुआ है, जो अभी तक अनसुनी थी। ieMalayalam.com ने इस क्रम में समाज के वंचित वर्ग से जुड़ी खबरों और मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है और उसे डिडिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से जगह दी है।
ieMalayalam.com केरल की ऐसी पहली वेबसाइट है, जिसने आमजन के बीच अपनी अलग भाषाई शैली, आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ युवाओं की नब्ज टटोलकर उनके लिए उपयोगिता वाली वेबसाइट के तौर पर पहचान बनाई है। इसने सोशल मीडिया पर भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। ieMalayalam.com ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को वेबसाइट की तरह इजी-टू-यूज और आसान नेविगेशन के जरिए यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें खबरों को ऑफलाइन पढ़ने के लिए सेव करने का भी ऑप्शन दिया गया है।
इस समारोह में ieMalayalam.com की नई सीरीज Kerala@60 का अनावरण भी किया जाएगा। इस सीरीज में राज्य की 60 बड़ी हस्तियों के वीडियो इंटरव्यू हैं। इस सीरीज में राज्य की हस्तियों की राज्य के बारे में विचार और आकांक्षाएं जानने की कोशिश की गई है। सीरीज के पहले 12 वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन और ओमान चांडी, अभिनेता मोहनलाल, सिंगर केएस चित्रा, डायरेक्टर अडूर गोपालकृष्णन शामिल हैं।
इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के क्षेत्रीय विस्तार योजना के तहत ieMalayalam.com लॉन्च की गई पहली वेबसाइट है। इसके बाद अप्रैल महीने में ieTamil.com लॉन्च की गई। ग्रुप पहले से ही विश्व की सबसे बड़ी मराठी वेबसाइट Loksatta.com और हिंदी की सबसे तेज बढ़ती वेबसाइट Jansatta.com का संचालन कर रहा है।

