केरल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक एंबुलेंस को कार चालक ने रास्ता नहीं दिया था। यह घटना 7 नवंबर की है। एक शख्स केरल के त्रिशूल में कार चला रहा था और उसके पीछे एंबुलेंस जा रही थी। एंबुलेंस लगातार सायरन और हॉर्न बजाती रही लेकिन कार ड्राइवर ने उसे साइड नहीं दिया। अब कार मालिक के ऊपर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया है।

एंबुलेंस को कार ने नहीं दिया रास्ता

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना केरल के त्रिशूल के चलाकुडी में हुई थी। यह दो लेन वाली सड़क थी, जिस पर एक एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज की ओर जा रही थी। 2 मिनट से अधिक समय तक एंबुलेंस लगातार सायरन और हॉर्न बजाती रही लेकिन कार ड्राइवर ने उसे रास्ता नहीं दिया। वीडियो में यह साफ दिख रहा है।

x

एंबुलेंस के ड्राइवर ने खुद इस वीडियो को शेयर किया। अधिकारियों ने कार ड्राइवर के नंबर प्लेट से मालिक की पहचान की। इसके बाद कार मलिक पर एंबुलेंस का रास्ता रोकने और मोटर वाहन अधिनियम द्वारा विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं रखने का आरोप लगाया है।

खुली तिजोरी और निकला पोस्टर, राहुल गांधी ने बताया PM मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब

कार मलिक का लाइसेंस भी रद्द

बता दें कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194E के अनुसार एंबुलेंस को रास्ता ना देने पर 6 महीने की कैद हो सकती है। इसके अलावा 10 हजार तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा आरटीओ ने कार मलिक का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग केरल पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर विजय शेट्टी नाम के युवक ने इस वीडियो को शेयर किया। उन्होंने लिखा कि यह एक अमानवीय कृत्य है। उन्होंने ही जानकारी दी कि ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।