केरल के अलप्पुझा में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस घटना में कार और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम के बीच जोरदार टक्कर हुआ। इस हादसे में पांच छात्रों की मौत हो गई। ये सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 10 बजे हुई।

इस दुर्घटना की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब एक्सीडेंट हुआ उस दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद कार में सवार सभी लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।

कार में 7 लोग थे सवार

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि मरने वाले छात्रों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ये बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। जिस वक्त कार और बस की भिड़ंत हुई उस दौरान कार में कुल 7 लोग सवार थे। जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि एक्सीडेंट किस तरह हुआ ये अभी नहीं पता चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाड़ी में ट्रैवल करते हुए आपको भी आती है उल्टी और चक्कर? अपना लें Shalini Passi का ये आसान सा नुस्खा

कार एक्सीडेंट में IPS की हुई थी मौत

वहीं इसी तरह के एक अन्य सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई। कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी हर्षवर्धन की बीते रविवार शाम भयानक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार हर्षवर्धन की कार का कथित तौर पर टायर फट गया। जिसके बाद ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और कार सड़क किनारे एक घर से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई।