केरल के त्रिशूर जिले के रामावरमपुरम में एक सरकारी वृद्धाश्रम में 67 साल के कोचनियन मेनन और 66 साल की पीवी लक्ष्मी अम्मल ने शनिवार को शादी कर ली। उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं तो उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की बाढ़ आ गई। केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार भी शादी समारोह में भाग लिए और लक्ष्मी अम्मल की ओर से उनका हाथ कोचनियन मेनन को देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वृद्धाश्रम में आने से पहले से ही दोनों एक-दूसरे को जानते थे : लक्ष्मी अम्मल बताती हैं कि वृद्धाश्रम में आने से पहले से ही वे कोचनियन को जानती हैं। वे उनके पति कृषा अय्यर के कैटरिंग के बिजनेस में सहयोगी थे। लक्ष्मी ने बताया, “मेरे पति का 21साल पहले निधन हो गया था। कुछ साल तक अकेली रही। जब भी कोई जरूरत पड़ी कोचनियन ने मदद के लिए हमेशा आगे आए। इसके बाद मैंने अपना घर बेच दिया। मैं एक रिश्तेदार के घर पर कई सालों तक रही। कोचनियन वहां मिलने आते थे।”

Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

दो महीने पहले दोबारा कोचनियन से मिली थीं लक्ष्मी : उन्होंने बताया,  “कुछ साल पहले कोचनियन कहीं चले गए और वापस नहीं लौटे। दो साल पहले मैं इस वृद्धाश्रम में आ गई। दो महीने पहले मैं यहीं उनसे मिली।” लक्ष्मी के मुताबिक, “पहले मुझे विश्वास नहीं था कि वे उनके साथ प्रेम करते हैं। हालांकि वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे।” लक्ष्मी ने बताया कि मैं उन्हें यहां देखकर चकित रह गई। मैं उन दिनों अपने को अकेला महसूस कर रही थी। जब मैं उनसे मिली तो मुझे अच्छा लगने लगा। कोचनियन कभी भी मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे। वे मुझे प्यार करते थे। इसलिए हमने बाकी जीवन पति-पत्नी की तरह गुजारने का निर्णय लिया।

लक्ष्मी ने अपने को सोने के जेवर और चमेली के फूलों से सजाया :  शादी के मौके पर लक्ष्मी अम्मल ने गोल्डन जरी वर्क के साथ लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनी थी। उन्होंने सोने के जेवर पहनीं और चमेली के फूलों से अपने बालों को सजाया। कोचनियन पारंपरिक ऑफ-व्हाइट मुंडू और शर्ट पहने हुए थे। दोनों के जानने वाले और वृद्धाश्रम के सहयोगियों ने उनकी शादी में मौजूद रहकर उनका उत्साह बढ़ाए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।