नर्सरी एडमिशन और डीडीसीए के मामले को लेकर पहले ही केजरीवाल सरकार विवादों से घिरी है और अब कांग्रेस के नेता भी उनके लिए एक नया विवाद खड़ा कर रहे हैं। जी हां, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ ट्विटर पेज पर लिखा कि वे केजरीवाल  सरकार को बेनकाब करेंगे।

माकन ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मफलर बाबा करार दिया। माकन ने कहा कि वे मफलर बाबा के चालीस चोरों की पोल खोलेंगे। माकन ने ट्विटर पर लिखा कि ‘उतरेगा ईमानदारी का मफलर, कौन लगाता है आम आदमी के बेईमानी की टोपी, आज शाम 4 बजे होगा पदाफाश, भ्रष्ट सरकार की पोल खोल, मफलर बाबा के चालीस चोर।’

माकन के केजरीवाल सरकार के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।नेशनल कांग्रेस पेज पर केजरीवाल सरकार के एक मंत्री का वीडियो अपलोड किया।

 Watch video:

An associate of AAP MLA Imran Hussain has been caught in this video, demanding bribe for the MLA. This is Aam Aadmi Party’s #CorruptKejriwalGovt.

Posted by Indian National Congress on Tuesday, February 9, 2016

कांग्रेस का आरोप है वीडियो में इमरान हुसैन के भाई फुरकान, इमरान हुसैन के ऑफिस में काम करने वाला एक कर्मचारी हमाद और इनके साथ एक व्यक्ति कासिम जो प्राइवेट बिल्डर के माध्यम से घर बना रहा है दिखाई दे रहे है।

कांग्रेस के मुताबिक इस वीडियो में इमरान के भाई फुरकान उस व्यक्ति से धन उगाही की बात कर रहे हैं। घर बनवाने वाले व्यक्ति से कहा जा रहा है कि आपसे इमरान हुसैन नहीं उनके भाई फुरकान हुसैन बात करेंगे।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने वीडियो जारी करते हुए कहा, “हम आपको केजरीवाल सरकार के एक मंत्री का वीडियो दिखा रहे हैं।हम इस वीडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे। सीएम अपने इस मंत्री को हटाए और हम इस पूरे मसले की जांचे के लिए सीबीआई जांच की मांग करेंगे।” हालांकि  अभी इस पूरे मसले पर दिल्ली सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इससे पहले माकन ने ट्विटर पर भी एक के बाद एक ट्विट के जरिए लगातार टारगेट करते रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगातार विरोधी पार्टियां गंभीर आरोप लगाती रही है। आप के कई विधायक भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों में जेल भी जा चुके हैं। हाल ही में एक महिला ने केजरीवाल सरकार पर सीएनजी लाइसेंस देने के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया था और केजरीवाल पर एक कायक्रम के दौरान स्याही भी फेंकी थी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। ट्विटर पर इन दिनों माकन जमकर केजरीवाल पर हमसा बोल रहे हैं।

वहीं, दिल्ली में सफाई कर्मियों की हड़ताल के लिए भी केजरीवाल सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि सरकार ने अपना बचाव करते हुए कहा कि सरकार एमसीडी को दिया जाने वाला सारा फंड जारी कर चुकी है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस उनके खिलाफ कौन से विवाद को बेनकाब करना चाहती है।