आप सांसद भगवंत मान को रिहैब सेंटर भेजे जाने की अपील के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को रिहैबिलेशन सेंटर (सुधार घर) भेजने की बात उठी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रेम शुक्ला ने बुधवार को कहा कि मान के साथ केजरीवाल को भी रिहैबिलेशन सेंटर जाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सेंटर जाने से केजरीवाल की बुद्धि वापस आ जाएगी।
बीजेपी नेता ने ANI से बातचीत में कहा, ‘केजरीवाल को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। पंजाब को नशामुक्त बनाने से पहले केजरीवाल को अपने पार्टी के सांसद को नशे से मुक्त करवाना चाहिए।’ मुझे लगता है कि केजरीवाल को भी रिहैब सेंटर जाने की जरुरत है। अगर दोनों लोग सेंटर में एक साथ रहेंगे तो एक नशामुक्त हो जाएगा और दूसरे को सद्बुद्धि आएगी।
गौरतलब है कि कुछ सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को चिट्ठी लिखकर आप सांसद भगवंत मान को रिहैबिलेशन सेंटर भेजने की बात कही थी। शिरोमणि अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, भाजपा के महेश गिरी और आप के निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने स्पीकर को लिखे खत में कहा था कि भगवंत मान को नशे की आदत छोड़ने के बाद ही संसद की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी जाए। अच्छा होगा कि भगवंत मान को शराब/नशे की आदत छुड़ाने के लिए लोकसभा अपने खर्चे पर सुधार गृह भेजे। आप के निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालास ने ही मान पर सबसे पहले शराब पीकर संसद में आने का आरोप लगाया था। साथ ही उनके बगल से अपनी सीट बदलवाने की भी बात कही थी।

