Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रही है। बीएमसी ने हैबिटेट स्टूडियो को गिरा दिया है। इसी बीच, अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, किसी ने व्यंग्य किया है, किसी ने कॉमेडी की है, इसे अपने हिसाब से लें और अपने लोगों को नियंत्रण में रखें।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि आप सरकार में हैं तो आपकी तीखी आलोचना भी होगी और तीखी आलोचना की बात तो खुद प्रधानमंत्री मोदी भी करते हैं तो वे थोड़ा से ज्ञान एकनाथ शिंदे और जो जाहिल लोग हैं उनको क्यों नहीं देते हैं। किसी का ऑफिस ध्वस्त कर देना बुलडोजर चला देना, यह कहां का न्याय है। क्या महाराष्ट्र की यही कानून व्यवस्था है।’

लोकतंत्र में बोलने की आजादी- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘उसके बाद वह फोन करके धमका रहे हैं। मुझे लगता है कि लोकतंत्र में बोलने की आजादी है। किसी ने व्यंग्य किया है, किसी ने कॉमेडी की है तो इसे अपने हिसाब से लें और आप अपने लोगों को नियंत्रण में रखिए। निरंकुश लोग जाकर किसी का दफ्तर तोड़ रहे हैं, यह कहां की कानून व्यवस्था है। देवेंद्र फडणवीस के इस बात की ज्यादा चिंता होनी चाहिए कि आप की नाक के नीचे अराजकता हो रही है। देवेंद्र फडणवीस को यह चिंता की आपके डिप्टी सीएम के बारे में किसी ने व्यंग्य में क्या कह दिया। इससे ज्यादा अलोकतांत्रिक और क्या होगा।’

कुणाल कामरा से पहले विवादों में रहे हैं ये स्टैंडअप कॉमेडियन

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे पर उनका नाम लिए बिना विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भड़के शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इसी होटल में इस शो की शूटिंग की गई थी। इसके बाद शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल करनाल और 19 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इतना ही नहीं विवादित टिप्पणी के मामले में कामरा पर भी केस दर्ज किया गया है।

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विवाद के बीच कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि कामरा के बयान सत्य हैं और जनता की भावनाओं को दिखाते हैं। ठाकरे ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। ‘गद्दार’ को ‘गद्दार’ कहना किसी पर हमला नहीं है। कुणाल कामरा ने सच कहा है, उन्होंने वही व्यक्त किया है जो लोग महसूस करते हैं।” कुणाल कामरा विवाद पर क्या बोले आदित्य ठाकरे