Pahalgam News In Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले ने घाटी के पर्यटन को बड़ा झटका दिया है। जिस सीजन में लाखों सैलानी जम्मू-कश्मीर आते हैं, वहां एक हमले के बाद से दहशत का माहौल है, कई लोग वापसी की टिकट कटवा चुके हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कई विदेशी सैलानियों के वीडियो वायरल हो गए हैं। उन वीडियो में पर्यटक जम्मू-कश्मीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां तक कह रहे हैं कि यह दुनिया की नंबर 1 जगह है।
क्रोएशिया के एक पर्यटक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे तो यहां शानदार लग रहा है। मैंने कई दोस्त बना लिए हैं। यहां के लोग काफी वेलकमिंग हैं। मुझे कोई डर नहीं लग रहा, मैं बिल्कुल भी असहज नहीं हूं। ऐसा तो है नहीं कि ऐसी घटनाएं रोज होती हों, कभी कबार होती हैं, किसी भी जगह हो सकती हैं। ऐसे में दुनिया में कोई भी सुरक्षित जगह नहीं है।
एक दूसरे पर्यटक ने भी जोश में कहा कि मैं तो 10वीं बार कश्मीर आया हूं, हर बार लाजवाब ही लगता है। मेरे लिए तो कश्मीर दुनिया की नंबर 1 जगह है। मेरा पूरा ग्रुप बहुत खुश है। मैं कई दोस्तों को क्रोएशिया से लाया हूं, वे सभी बहुत खुश हैं। मैं पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहा हूं, यहां कोई दिक्कत नहीं है। क्रोएशिया के ही तीसरे पर्यटक ने भी जम्मू-कश्मीर के लोगों में अपना विश्वास दिखाया।
उन्होंने कहा कि हम तो यहां तीन-चार दिनों से है, पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आपका देश सच में बहुत सुंदर है, हमे यहां कोई तकलीफ नहीं है। कश्मीर पूरी तरह सुरक्षित है। यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं। यहां अलग सा अनुभव मिलता है। हम तो 13 के ग्रुप में कश्मीर आए हैं। हमने तो यहां आने से एक दिन पहले ही आतंकी हमले के बारे में सुना था। लेकिन फिर भी हम आए, हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस समय भी जम्मू-कश्मीर में कई ऐसे पर्यटक हैं जो आम कश्मीरियों की तारीफ कर रहे हैं। उनके मुताबिक इस मुश्किल समय में भी एक आम कश्मीरी हर किसी की काफी मदद कर रहा है। जानकार मानते हैं कि अगर इसी तरीके से पर्यटक जम्मू-कश्मीर आते रहे, ये आतंकियों की सबसे बड़ी हार होगी। असल में आतंकी तो जम्मू-कश्मीर में शांति चाहते ही नहीं हैं, उन्हें तो यहां अशांति पैदा करनी है, कश्मीरियों को विकास से वंचित रखना है। लेकिन यहां आ रहे पर्यटक उनके इन्हीं इरादों को विफल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘दोस्त’ चीन के पास भागा पाकिस्तान
