जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है। गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। आतंकी हमले के बाद से देशभर के राजनेताओं के अलावा विभिन्न मीडिया संस्थानों ने भी हमले की खूब आलोचना की। न्यूज 18 टीवी की एंकर तो हमले में शहीद परिवार के परिजनों के आंसू देखकर भावुक हो गईं। दरअसल एंकर आतंकी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र के जवान नितिन और संजय राजपूत का जिक्र कर रहीं थीं।

एंकर ने कहा कि जब एक जवान सरहद पर जाता है तो वह अकेला नहीं जाता बल्कि उसका पूरा परिवार बॉर्डर पर होता है। सेना के ट्रकों का जिक्र कर न्यूज 18 टीवी एंकर ने कहा कि जब दिल्ली में रहने के दौरान सेना के ट्रक उनके सामने से गुजरते थे तब वो हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करती थीं, इसके जवाब में जवान भी हाथ हिलाते थे। एंकर प्रीति रघुनंदन ने नम आंखों से आगे कहा, ‘लेकिन आज वो जवान हमें हाथ हिलाते हुए नहीं दिखेंगे। मैं दिल्ली में बड़ी हुई हूं लेकिन आज मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं हैं।’

बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से लदे वाहन से गुरुवार (14 फरवरी, 2019) को पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस में टक्कर मार दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के अवंतिपुरा में कुल 40 जवानों की मौत हो गई। पांच जवान घायल हैं।’

उन्होंने बताया कि 38 जवानों की पहचान कर ली गई है और दो शवों की डीएनए तथा फॉरेंसिक जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी का एक जवान भी शामिल है जो काफिले के लिए राजमार्ग से अवरोध हटाने का काम कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (सीओआई) के आदेश दे दिए गए हैं।

वहीं सुरक्षा बल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी एक संदेश पोस्ट किया है, ‘हम भूलेंगे नहीं, हम छोड़ेंगे नहीं।’’  सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है, ‘‘हम पुलवामा हमले के अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं और हम अपने शहीद भाइयों के परिवारों के साथ हैं। इस वीभत्स हमले का बदला लिया जाएगा।’’ (एजेंसी इनपुट)