Karunanidhi Health Today News Update: डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को ब्लड प्रेशर की कमी के बाद शनिवार (28 जुलाई, 2018) सुबह चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। शनिवार रात आठ बजे जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार ‘पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की हालत स्थिर है और उन्हें चिकित्सीय मदद दी जा रही है। दोपहर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अस्पताल जाकर करुणानिधि का हाल लिया।
डॉक्टर करुणानिधि की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आईसीयू में विशेष डॉक्टरों का एक पैनल उनका इलाज कर रहा है।’ पूर्व सीएम के बीमार होने की खबर मिलते ही तमाम दिग्गज नेताओं का पूरे दिन हॉस्पिटल में आना-जाना लगा है।
Chennai: Vice President Venkaiah Naidu meets DMK Chief M Karunanidhi at Kauvery hospital where the former Tamil Nadu Chief Minister was admitted yesterday following a drop in blood pressure. pic.twitter.com/KUMxrcCga9
— ANI (@ANI) July 29, 2018
चेन्नई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डीएमके समर्थकों पर काबू करने के लिए पुलिस के 2,000 जवान यहां तैनात किए गए हैं। कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थकों की भारी भीड़ जमा है।
करुणानिधि के परिवार के लोगों ने अस्पताल के अधिकारियों के साथ इलाज के तौर तरीकों के बारे में बात की। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा उनके बड़े भाई एम के अलागिरि सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे। दुरईमुरुगन, राज्यसभा सदस्य कनिमोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा भी अस्पताल पहुंचे।
चिकित्सकों की एक टीम मध्यरात्रि करुणानिधि के घर पहुंची और उसने उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की। चिकित्सकों ने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया। वहीं, शुक्रवार को करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन ने कहा था कि उनके पिता की हालत में सुधार है और संक्रमण में काफी कमी आई है।
अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता एकत्र हो गए और सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान द्रमुक नेता ए. राजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने और शांत रहने की अपील की है और कहा, "करुणानिधि का रक्तचाप अब सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।"
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वराज ने कहा, "उपचार के बाद उनका रक्तचाप स्थिर हो गया है। विशेषज्ञों की एक टीम ने उनका उपचार किया और उन पर नजर रखे हुए है।" द्रमुक नेता करुणानिधि मुत्राशय में संक्रमण और वृद्धावस्था की बीमारियों से ग्रस्त हैं और इससे पहले घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था।
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 94 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए शनिवार को कावेरी अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल ने कहा कि रक्तचाप में गिरावट के बाद करुणानिधि को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय नेता को देर रात 1.30 बजे आईसीयू में भर्ती कराया गया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने शनिवार को कहा कि सरकार बीमार द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के इलाज में मदद के लिए तैयार है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर करुणानिधि का परिवार अनुरोध करता है तो राज्य सरकार पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके और वर्तमान में विधायक करुणानिधि को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
आजाद ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘करुणानिधि जी का स्वास्थ्य स्थिर है, सुधार हो रहा है। हम सभी उनके तेजी से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर नेता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आए हैं। राज्य कांग्रेस के नेता ई वी के एस इलानगोवन सहित अन्य नेता अस्पताल में मौजूद थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ ‘मैं श्री करुणानिधि के तेजी से स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक ने करुणानिधि के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के घर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है क्योंकि द्रमुक कार्यकर्ता यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने अस्पताल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सेलम में संवाददाताओं से कहा कि अगर तमिलनाडु सरकार से संपर्क किया जाता है तो वह बीमार चल रहे करुणानिधि को हर संभव चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।
द्रमुक अध्यक्ष के अस्पताल में भर्ती होने से घंटो पहले उनके बेटे स्टालिन ने बताया कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत में सुधार हो रहा है। बुधवार को उन्होंने कहा था कि उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है।
करुणानिधि को अस्पताल ले जाने से पहले द्रमुक नेता गोपालापुरम क्षेत्र स्थित उनके आवास पर गए। करुणानिधि के बड़े बेटे और द्रमुक के पूर्व नेता एम के अलागिरी भी उन्हें देखने आवास पर पहुंचे। इसके बाद वह अस्पताल भी गए। अलागिरी को द्रमुक प्रमुख ने जनवरी, 2014 में अपने छोटे भाई स्टालिन से लंबे संघर्ष के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था। करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल के पास एकत्र हो गए। उनमें से कुछ के हाथों में करुणानिधि की तस्वीरें थीं।
पहले अस्पताल ने कहा था कि रक्तचाप गिरने के बाद द्रमुक नेता को वहां भर्ती किया गया। शनिवार देर रात ढाई बजे जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, ‘‘चिकित्सीय मदद से उनका रक्तचाप स्थिर हो गया और विशेषज्ञों का एक पैनल उनपर नजर बनाए हुए है और उनका इलाज कर रहा है।’’