ईडी के दफ्तर में रॉबर्ट वाड्रा के अलावा पूछताछ के लिए कार्ति चिदंबरम भी पहुंचे। अदालत के आदेश पर कार्ति को आइएनएक्स मीडिया मामले में पेश होना था। ईडी के मध्य दिल्ली स्थित जामनगर हाउस कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति सुबह करीब 11 बजे पहुंचे। इस कार्यालय में केंद्रीय जांच एजंसी की कुछ विशेष जांच एवं सतर्कता इकाइयां हैं। परिसर के आस-पास दिल्ली पुलिस एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के कर्मियों की टुकड़ियां तैनात की गर्इं और परिसर के बाहर इंतजार कर रहे मीडिया कर्मियों को नियंत्रित करने के लिए अवरोधक लगाए गए थे। कार्ति से आइएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ की जा रही है, ईडी ने मई 2017 में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
इस मामले के जांच अधिकारियों ने पहले की ही तरह धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कार्ति का बयान दर्ज किया। इस मामले में ईडी पी चिदंबरम से भी पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, धनशोधन के एक मामले में पी चिदंबरम से भी शुक्रवार को इसी कार्यालय में सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।
