कर्नाटक के स्पीकर के आर रमेश कुमार रविवार (28 जुलाई 2019) को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी को याद करते हुए भावुक हो गए। रेड्डी का आज हैदरबाद में निधन हो गया। बागी विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पीकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रोने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा ‘जयपाल रेड्डी मेरे ‘गुरु’ थे और निजी तौर पर मेरे बेहद करीब थे। मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानता था और उन्हें 1980 से जानता था। वह एक बेहतरीन राजनेता थे। मेरे लिए आज का दिन बेहद दुखद है।’
उन्होंने आग कहा ‘वह एक बेहतरीन शख्स भी थे। मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने उनके साथ काम किया। मैं उन्हें नमन करता हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हीं की तरह अटल बिहारी वाजपेयी, ज्योति बसु, एलके आडवाणी, सोमनाथ चटर्जी और जॉर्ज फर्नान्डिस से भी मुझे जुड़ने का मौका मिला।’
#WATCH Karnataka Assembly Speaker KR Ramesh Kumar breaks down while speaking about senior Congress leader and former Union Minister Jaipal Reddy who passed away earlier today, at the age of 77, in Hyderabad. pic.twitter.com/9mJi7ti76N
— ANI (@ANI) July 28, 2019
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के सवालों पर स्पीकर ने कहा कि ‘कर्नाटक में जारी राजनीतिक घटनाक्रम ने एक स्पीकर के तौर पर मैं बहुत डिप्रेशन महसूस कर रहा हूं। जिन परिस्थितियों और दबाव में मैंने काम किया उससे मुझे लग रहा है कि जैसे मैं डिप्रेशन में हूं।’
बता दें कि रेड्डी (77) का रविवार देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में निधन हो गया। उन्हें हाल में निमोनिया हुआ था तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रेड्डी का जन्म 1942 में हुआ था। रेड्डी ने विभिन्न सरकारों में अहम पद संभाले। वह चार बार विधायक, पांच बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। यूपीए-2 के कार्यकाल में वह फिर शहरी विकास मंत्री पद पर नियुक्त किए गए। बाद में वह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री बने लेकिन फिर उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिक और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंप दिए गए।