Karnataka News: कर्नाटक में एक वक्त जो साथ थे, वे आज दुश्मनी की भूमिका में आ गए हैं और जमकर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए करारा हमला बोला है। डीके ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वे कुमारस्वामी के पूरा भ्रष्टाचार को उजागर करने संकल्प लिया।
दरअसल, मैसूर में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि कुमारस्वामी खुद को क्लीन स्वामी के रूप में पेश करते हैं, लेकिन अधिकारियों ने मुझे बताया है कि उनके खिलाफ 50 डीनोटिफिकेशन मामले दर्ज हैं, मैं उनके भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाकर रहूंगा। डीके ने कहा कि लोकायुक्त ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कुमारस्वामी की जांच करने की अनुमति मांगी है।
‘अपनों ने ही छोड़ा कुमारस्वामी का साथ‘
डीके शिवकुमार ने कहा कि कुमारस्वामी की अपनी ही पार्टी के अंदर किसी भी तरह की कोई ग्रोथ नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को भी जेडीएस में रहते हुए कुमारस्वामी ने ही नहीं बढ़ने दिया था। इतना ही नहीं, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पीएम कार्यकाल के दौरान उनके जो विश्वसनीय 17 सांसद थे, वे भी अब उनकी पार्टी का साथ नहीं है।
डीके शिवकुमार ने प्रज्वल रेवन्ना के केस का जिक्र करते हुए कहा है कि कुमारस्वामी ने अपने बेटे के राजनीतिक भविष्य के लिए अपने ही भतीजे के राजनीतिक भविष्य को खत्म करने का काम किया है।
येदुरप्पा पर भी लगाए भ्रष्टाचार
शिवकुमार ने कर्नाटक बीजेपी प्रेसिडेंट विजयेंद्र पर भी हमला बोला और कहा कि वे बताए कि उनके पिता और पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा ने 2 बार इस्तीफा क्यों दिया। विलास बैंक से दुबई मनी ट्रांसफर के आरोपों का जवाब दें। डीके ने कहा कि कांग्रेस अगले एक दशक तक कर्नाटक पर शासन करेगी। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम करें।
डीके शिवकुमार ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण मामले में अनियमितताओं के दावों को खारिज करते हुए सिद्धारमैया की पत्नी का बचाव। शिवकुमार ने कहा कि कि यह मुडा गलती है कि उसने उनकी जमीन पर अतिक्रमण किया।